ऋषिकेश: देहरादून जिले के ऋषिकेश में नाबालिग लड़की को भगाने और फिर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़िता के परिजनों ने ऋषिकेश कोतवाली में तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पीड़िता के परिजनों ने ऋषिकेश कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाला युवक उनकी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर दूसरे शहर ले गया था. बेटी के लापता होने पर उन्होंने अपने स्तर उसकी तलाश शुरू की. जैसे-तैसे परिजन अपनी बेटी तक पहुंचे और उसे ढूंढ कर घर लाए.
इसके बाद परिजनों को पता चला है कि आरोपी ने उनकी बेटी के साथ कई दिनों तक दुष्कर्म किया है. परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. ऋषिकेश कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस ने बयान दर्ज करने के बाद पीड़िता का मेडिकल करा लिया है. रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
मामले की विवेचना महिला उप निरीक्षक मीनू यादव को सौंप दी गई है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल आरोपी धर्मेंद्र शाह अभी फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.
पढ़ें--