ETV Bharat / state

काशीपुरः बॉर्डर पर कोरोना संदिग्ध प्रवासियों की रैपिड टेस्टिंग किट से जांच शुरू - corona investigation

काशीपुर में उत्तर प्रदेश से सटी सूर्या पुलिस चौकी पर स्वास्थ्य विभाग की टीम रैपिड टेस्टिंग किट की मदद से कोरोना संदिग्ध लोगों की जांच कर रही है.

kashipur news
रैपिड कार्ड
author img

By

Published : May 29, 2020, 8:31 AM IST

Updated : May 29, 2020, 10:39 AM IST

काशीपुरः लॉकडाउन के चलते विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी लोगों का वापसी का सिलसिला लगातार जारी है. इसे लेकर प्रशासन विशेष सतर्कता दिखा रहा है. काशीपुर में सूर्या चौकी बॉर्डर पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग विभिन्न प्रांतों से राज्य में प्रवेश कर रहे हैं. ऐसे में कोरोना संदिग्ध प्रवासियों की जांच रैपिड टेस्टिंग किट से की जा रही है, जिससे वायरस को फैलने से रोका जा सके.

बॉर्डर पर कोरोना संदिग्ध प्रवासियों की रैपिड टेस्टिंग किट से होगी जांच.

बता दें कि, काशीपुर में सूर्या चौकी बॉर्डर पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, मुंबई, तमिलनाडु, महाराष्ट्र समेत अन्य प्रदेशों से पैदल और निजी वाहनों से आ रहे हैं. इसके चलते हाईकोर्ट ने सभी प्रवासियों का बॉर्डर पर ही कोरोना टेस्ट कराने का आदेश दिया है.

ये भी पढ़ेंः सीएम त्रिवेंद्र बोले- क्वारंटाइन सेंटर को न समझें होटल, असुविधा होना लाजमी

इसके बाद काशीपुर में उत्तर प्रदेश से सटी सूर्या पुलिस चौकी पर स्वास्थ्य विभाग की टीम रैपिड टेस्टिंग किट की मदद से कोरोना संदिग्ध लोगों की जांच कर रही है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम को सिर्फ 10 किट ही दी गई हैं.

वहीं, डॉक्टर मनु पांडे ने बताया कि रैपिड टेस्टिंग किट की मदद से 15 मिनट में जांच पूरी हो जाएगी. बाहर से आने वाले व्यक्तियों को सरकारी अस्पताल और होम क्वारंटाइन किया जाएगा, जिससे कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके.

काशीपुरः लॉकडाउन के चलते विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी लोगों का वापसी का सिलसिला लगातार जारी है. इसे लेकर प्रशासन विशेष सतर्कता दिखा रहा है. काशीपुर में सूर्या चौकी बॉर्डर पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग विभिन्न प्रांतों से राज्य में प्रवेश कर रहे हैं. ऐसे में कोरोना संदिग्ध प्रवासियों की जांच रैपिड टेस्टिंग किट से की जा रही है, जिससे वायरस को फैलने से रोका जा सके.

बॉर्डर पर कोरोना संदिग्ध प्रवासियों की रैपिड टेस्टिंग किट से होगी जांच.

बता दें कि, काशीपुर में सूर्या चौकी बॉर्डर पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, मुंबई, तमिलनाडु, महाराष्ट्र समेत अन्य प्रदेशों से पैदल और निजी वाहनों से आ रहे हैं. इसके चलते हाईकोर्ट ने सभी प्रवासियों का बॉर्डर पर ही कोरोना टेस्ट कराने का आदेश दिया है.

ये भी पढ़ेंः सीएम त्रिवेंद्र बोले- क्वारंटाइन सेंटर को न समझें होटल, असुविधा होना लाजमी

इसके बाद काशीपुर में उत्तर प्रदेश से सटी सूर्या पुलिस चौकी पर स्वास्थ्य विभाग की टीम रैपिड टेस्टिंग किट की मदद से कोरोना संदिग्ध लोगों की जांच कर रही है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम को सिर्फ 10 किट ही दी गई हैं.

वहीं, डॉक्टर मनु पांडे ने बताया कि रैपिड टेस्टिंग किट की मदद से 15 मिनट में जांच पूरी हो जाएगी. बाहर से आने वाले व्यक्तियों को सरकारी अस्पताल और होम क्वारंटाइन किया जाएगा, जिससे कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके.

Last Updated : May 29, 2020, 10:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.