बाजपुर: जहां एक ओर पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है, वहीं, दूसरी ओर मैदानी इलाकों में जमकर बारिश हो रही है. ऐसे में बारिश के चलते शहर के तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, ये बारिश किसानों की फसलों के लिए फायदेमंद बताई जा रही है.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ है. मैदानी इलाकों में गुरुवार रात से रुक-रुककर बारिश जारी है. ऐसे में ये बारिश गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद बताई जा रही है. वहीं, बारिश के कारण तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें: गदरपुर: 'खाकी' की सुस्त चाल से मृतक के परिजनों में रोष, बोले- खुले में घूम रहे हत्यारे
वहीं, देर रात से हो रही बारिश से मैदानी क्षेत्रों में आवाजाही धम सी गई है. लोग ठंड और बारिश से निजात पाने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. साथ ही नगर के अधिकतर प्रतिष्ठानों में ठंड के कारण रौनक गायब दिखाई दी.