काशीपुर: उत्तराखंड राज्य में सभी रेलवे स्टेशनों के अलावा प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों के नाम जल्द आपको संस्कृत में देखने को मिलेंगे. इस बात की जानकारी काशीपुर पहुंचे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने दी. उन्होंने कहा कि इससे सभी को संस्कृत भाषा को सीखने का मौका मिलेगा, जो एक अच्छी पहल है.
काशीपुर पहुंचे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि किसी भी प्रदेश में सबसे पहले राष्ट्रभाषा हिंदी के साथ ही राजभाषा में लिखा जाना आवश्यक है, ये पहले से निर्देश है. इस कारण अब उत्तराखंड राज्य में सभी सरकारी विभागों के साथ-साथ प्रदेश के सभी रेलवे स्टेशनों का नाम हिंदी के बाद संस्कृत में लिखा जाएगा. उन्होंने कहा कि इससे सभी को संस्कृत भाषा को सीखने का मौका मिलेगा, जो एक अच्छी पहल है.
बता दें कि उत्तराखंड में रेलवे स्टेशनों पर लगे साइन बोर्ड पर अब तक रेलवे स्टेशनों के नाम हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू में अंकित हैं. नियमों के मुताबिक, स्टेशनों पर लगे बोर्ड पर उस राज्य की पहली अथवा दूसरी राजभाषा में भी नाम होता है. उत्तराखंड की पहली राजभाषा हिंदी और दूसरी संस्कृत है. इसके लिए मुरादाबाद डिवीजन की वरिष्ठता वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने राज्य सरकार को पत्र भेजकर सरकार से इसकी अनुमति मांगी है.
ये भी पढ़ें: 25 लाख की लॉटरी का लालच देकर ठग लिए 20 हजार रुपए
वहीं, रेलवे के सूत्रों के मुताबिक, मुरादाबाद मंडल के तहत आने वाले रेलवे स्टेशनों पर इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. जिससे अब साफ है कि उत्तराखंड के रेलवे स्टेशनों के नाम हिंदी के बाद संस्कृत में भी जल्द देखने को मिलने वाले हैं.