ETV Bharat / state

अनियमितता मिलने पर स्वास्थ्य महकमे ने इकोकार्डियोग्राफी मशीन को किया सील - kashipur Ultrasound centers raid

काशीपुर में पीसीपीएनडीटी एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत अल्ट्रासाउंड केंद्रों का स्वास्थ विभाग टीम ने लगातार दूसरे दिन निरीक्षण किया. इस दौरान एक हार्ट सेंटर में दो अल्ट्रासाउंड मशीनों का पंजीकरण नहीं होने पर सील कर दिया गया.

raid in Ultrasound centers kashipur
स्वास्थ्य विभाग टीम की छापेमारी.
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 10:07 AM IST

काशीपुर: शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन पंजीकृत अल्ट्रासाउंड केंद्रों में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अविनाश खन्ना ने टीम के साथ निरीक्षण किया. इस दौरान बाजपुर रोड स्थित हार्ट केयर सेंटर का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान जानकारी मिली कि यह केंद्र इकोकार्डियोग्राफी के लिए पंजीकृत है, लेकिन 31 मार्च 2020 को पंजीकरण प्रमाण पत्र की वैधता समाप्त हो गई है.

वहीं केंद्र संचालक डॉ. परितोष दीक्षित ने अल्ट्रासाउंड मशीन के पंजीकरण के लिए आवेदन नहीं किया था. जिसके चलते टीम ने दोनों मशीन को सील कर दिया. साथ ही आगे की कार्रवाई के लिए जिला सलाहकार समिति की बैठक में प्रस्तुत किए जाने के साथ-साथ कारण बताओ नोटिस की संस्तुति की गई. इसके बाद टीम ने मुरादाबाद रोड स्थित सिद्धिविनायक अस्पताल में स्थापित इको मशीन का निरीक्षण किया. निरीक्षण में सभी चीजें सही पायी गईं. वहीं रामनगर रोड स्थित ए-टू-जेड सेंटर और मुरादाबाद रोड स्थित संजीवनी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन का निरीक्षण किया.

यह भी पढ़ें-IMPACT: मृत बच्चे की जिम्मेदारी CMO को सौंपने का मामला, सुपरवाइजर की सैलरी रोकने का आदेश

वहीं डॉ.अविनाश खन्ना व पीसीपीएनडीटी इंचार्ज प्रदीप महर ने अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत मुरादाबाद रोड स्थित सिद्धिविनायक अस्पताल, स्वास्तिक अस्पताल, स्पर्श अस्पताल एवं आयुष्मान मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. फोन पर डॉक्टर खन्ना ने बताया कि चारों अस्पताल संचालकों ने अटल आयुष्मान योजना के लिए आवेदन किया हुआ है. इन अस्पतालों ने आवेदन के दस्तावेजों में जो सुविधाएं अंकित की हैं उसकी जांच की गई है. अस्पताल संचालकों को निर्देशित किया गया है कि वह जब भी अस्पताल में डॉक्टर या पैरामेडिकल स्टाफ बदलेंगे तब उसकी सूचना देहरादून मुख्यालय और जिला मुख्यालय को देनी होगी.

काशीपुर: शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन पंजीकृत अल्ट्रासाउंड केंद्रों में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अविनाश खन्ना ने टीम के साथ निरीक्षण किया. इस दौरान बाजपुर रोड स्थित हार्ट केयर सेंटर का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान जानकारी मिली कि यह केंद्र इकोकार्डियोग्राफी के लिए पंजीकृत है, लेकिन 31 मार्च 2020 को पंजीकरण प्रमाण पत्र की वैधता समाप्त हो गई है.

वहीं केंद्र संचालक डॉ. परितोष दीक्षित ने अल्ट्रासाउंड मशीन के पंजीकरण के लिए आवेदन नहीं किया था. जिसके चलते टीम ने दोनों मशीन को सील कर दिया. साथ ही आगे की कार्रवाई के लिए जिला सलाहकार समिति की बैठक में प्रस्तुत किए जाने के साथ-साथ कारण बताओ नोटिस की संस्तुति की गई. इसके बाद टीम ने मुरादाबाद रोड स्थित सिद्धिविनायक अस्पताल में स्थापित इको मशीन का निरीक्षण किया. निरीक्षण में सभी चीजें सही पायी गईं. वहीं रामनगर रोड स्थित ए-टू-जेड सेंटर और मुरादाबाद रोड स्थित संजीवनी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन का निरीक्षण किया.

यह भी पढ़ें-IMPACT: मृत बच्चे की जिम्मेदारी CMO को सौंपने का मामला, सुपरवाइजर की सैलरी रोकने का आदेश

वहीं डॉ.अविनाश खन्ना व पीसीपीएनडीटी इंचार्ज प्रदीप महर ने अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत मुरादाबाद रोड स्थित सिद्धिविनायक अस्पताल, स्वास्तिक अस्पताल, स्पर्श अस्पताल एवं आयुष्मान मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. फोन पर डॉक्टर खन्ना ने बताया कि चारों अस्पताल संचालकों ने अटल आयुष्मान योजना के लिए आवेदन किया हुआ है. इन अस्पतालों ने आवेदन के दस्तावेजों में जो सुविधाएं अंकित की हैं उसकी जांच की गई है. अस्पताल संचालकों को निर्देशित किया गया है कि वह जब भी अस्पताल में डॉक्टर या पैरामेडिकल स्टाफ बदलेंगे तब उसकी सूचना देहरादून मुख्यालय और जिला मुख्यालय को देनी होगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.