रैगिंग मामला: दो वार्डन को किया निलंबित, 4 सीनियर छात्रों पर लगाया जुर्माना - सीनियर पर रैंगिंग का आरोप
गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर में बीते 12 अक्टूबर को सेकेंड ईयर के सीनियर्स छात्रों ने प्रथम वर्ष के करीब आठ-दस नए छात्रों की रैगिंग कर दी. जिसके बाद अधिष्ठाता छात्र कल्याण और कुलपति ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विवि अनुशासन समिति (यूडीसी) बैठक की. विवि प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 2 वार्डन्स को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. साथ ही 4 छात्रों पर 1000-1000 रुपये का जुर्माना लगाया.
रुद्रपुरः कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर में रैगिंग का मामला सामने आया है. विवि में सीनियर छात्रों पर जूनियर छात्रों का रैंगिग करने का आरोप लगा है. मामले की शिकायत के बाद दो वार्डनों को निलंबित कर दिया है. जबकि, रैंगिंग करने वाले चार सीनियर छात्रों पर एक-एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. साथ ही उनसे लिखित में माफीनामा भी लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर में बीते 12 अक्टूबर को चितरंजन भवन-1 छात्रावास में राष्ट्रीय सेवा योजना कैंप का आयोजन किया गया था. इस दौरान सेकेंड ईयर के सीनियर्स छात्रों ने नेहरू भवन के कृषि स्नातक में प्रथम वर्ष के करीब आठ-दस नए छात्रों की रैगिंग की.
ये भी पढ़ेंः यूपी सीएम योगी कल पहुंचेंगे डोइवाला, स्वामी राम की 24वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
जूनियर छात्रों का आरोप है कि सीनियर्स ने पैंट उतरवाकर परेड करने के लिए मजबूर किया. इतना ही नहीं शाम को फिर से सीनियर्स छात्रों ने पीड़ित छात्रों को नेहरू भवन के वाईएलएन-1 कक्ष में बुलाने के बाद कमरा बंद कर उनके कपड़े उतरवा दिए. साथ ही अभद्रता कर जमकर गाली-गलौज भी की. जिसके बाद जूनियर छात्रों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी.
ये भी पढ़ेंः CBSE बोर्ड ने परीक्षा से पहले किए बड़े बदलाव, पासिंग मार्क्स में किया फेरबदल
जिसके बाद छात्रों और परिजनों ने मामले की शिकायत अधिष्ठाता छात्र कल्याण समेत कुलपति से की. मामले को गंभीरता से लेते हुए बीते 21 अक्टूबर को विश्वविद्यालय अनुशासन समिति (यूडीसी) की गई. जिसमें पीड़ित छात्रों ने अधिकारियों के समक्ष आपबीती सुनाई.
ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़ उपचुनावः पहली बार महिला बनेगी विधायक, ये है सियासी समीकरण
वहीं, विवि प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए नेहरू और चितरंजन भवन-1 के वार्डन्स को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. विवि के डीएसडब्लू (अधिष्ठाता छात्र कल्याण) डॉ. सलिल तिवारी ने बताया कि मामला रैगिंग का नहीं बल्कि जूनियर्स-सीनियर्स के बीच इंट्रोडक्शन का था.
मामला कॉलेज का था, जिसे छात्रावास में बताते हुए शिकायत की गई थी. यूडीसी के समक्ष छात्रों ने वार्डन्स के आपसी झगड़े के बीच बनाए गए दबाव में शिकायत करने की बात कुबूल की थी. जिसपर 4 सीनियर छात्रों पर जुर्माना लगाया गया है.
Body:वीओ - देश ही नही विदेशों में ख्याति प्राप्त कर चूका पन्तनगर कृषि विश्विद्यालय में रैगिंग मामला प्रकाश में आया है। जिसमे सेकेंडियर के छात्रों द्वारा जूनियर छात्रो संग रैगिंग की बात सामने आई है। मामला एक माह पुराना बताया जा रहा है। 12 अक्टूबर को चितरंजन भवन-1 छात्रावास में राष्ट्रीय सेवा योजना कैंप का आयोजन किया गया था। इसी दौरान नेहरू भवन के कृषि स्नातक में प्रथम वर्ष के आठ-दस नए छात्रों की सेकेंडियर के सीनियर्स छात्रो द्वारा रैगिंग लेना शुरू कर दिया। रैगिंग में इन छात्रों को पैंट उतरवाकर परेड करने के लिए मजबूर किया गया। शाम को एक बार फिर से सीनियर्स छात्रो ने पीडि़त सभी छात्रों को नेहरू भवन के वाईएलएन-1 कक्ष में बुलाकर कमरा बंद कर उनके कपड़े उतरवा कर खूब अभद्रता करते हुए जम कर गाली गलौच भी की। घटना की जानकारी पीड़ित छात्रों द्वारा परिजनों को दी गयी। जिसके बाद छात्रों व परिजनों ने इस मामले की शिकायत अधिष्ठाता छात्र कल्याण सहित कुलपति से की गयी। मामले को गम्भीरता से लेते हुए 21 अक्टूबर को विश्वविद्यालय अनुशासन समिति (यूडीसी) की गयी जिसमे पीड़ित छात्रों ने अधिकारियों के समक्ष आपबीती सुनाई। जिसके बाद प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही में नेहरू एवं चितरंजन भवन-1 के वार्डन्स को तत्काल प्रभाव से पदच्युत कर दिया गया, साथ ही आरोपी छात्रों के खिलाफ एक हजार का जुर्माना ओर लिखित माफी नामा लिखाया गया है।
वही विश्विद्यालय के डीएसडब्लू (अधिष्ठाता छात्र कल्याण)डॉ. सलिल तिवारी ने बताया कि मामला रैगिंग का नही बल्कि जूनियर्स-सीनियर्स के बीच इंट्रोक्शन का मामला पाया गया था। मामला कालेज का था, जिसे छात्रावास में बताते हुए शिकायत की गई थी। यूडीसी के समक्ष छात्रों ने वार्डन्स के आपसी झगड़े के बीच बनाए गए दबाव में शिकायत करने की बात कुबूल की थी जिस पर
टीम द्वारा आरोपी चारो छात्रो पर एक हजार रूपए प्रति जुर्माना लगाया है साथ ही भविष्य में इस तरह की हरकत ना करने की सख्त हिदायत देते हुए लिखित में माफी नाम लिया गया है। यही नही दबाव बनाने वाले दोनों वार्डन्स को पदमुक्त भी किया जा चूका है।
Conclusion: