खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई तैयारियों का विधायक पुष्कर सिंह धामी ने जायजा लिया. साथ ही इस दौरान उन्होंने सरकारी अस्पताल में डेढ़ करोड़ की लागत से बन रहे ट्रांजिट हॉस्टल का भी निरीक्षण किया.
कोरोना वायरस को पूरे देश में महामारी घोषित कर दिया गया है. उत्तराखंड में भी सरकार कोरोना को फैलने से रोकने के लिए प्रयास कर रही है. सीमांत क्षेत्र खटीमा में भी कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने खासे इतंजामात किये हैं. खटीमा की सीमा नेपाल से लगी होने के कारण स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग यहां ज्यादा अलर्ट है.
पढ़ें- रोडवेज बसों में 'कोरोना' के चलते घटे यात्री, हर दिन 20-25 लाख का नुकसान
कोरोना को देखते हुए यहां सरकारी अस्पताल में बीस बेड का आइसोलेशन वॉर्ड तैयार कर दिया गया है. कोरोना से जंग की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी सरकारी अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आम जनता को कोरोना वायरस को लेकर जागरुक करने को भी कहा.
पढ़ें- उत्तरकाशीः सड़क सुविधा से वंचित दूरस्थ गांव पिलंग, भूस्खलन के बीच रास्ता बना रहे ग्रामीण
साथ ही पुष्कर सिंह धामी ने सरकारी हॉस्पिटल में डेढ़ करोड़ की लागत से बन रहे डॉक्टरों के ट्रांजिट हॉस्टल का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था को गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए.