रुद्रपुर: नगर निगम परिषद के पार्षद से मारपीट और अभद्रता करने का मामला अब तूल पकड़ रहा है. इस मामले में पार्षदों ने नगर निगम प्रशासन पर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मोर्चा खोला और जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
पार्षदों से अभद्रता करने के मामले पर उन्होंने नगर निगम प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह मामले को अनदेखा कर रहे हैं. यही वजह है कि पार्षदों के साथ मार पीट होने के बावजूद अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं इसपर प्रदर्शन कर रहे पार्षदों ने सुनवाई न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
यह भी पढ़ें: पंचायत चुनावः बीजेपी पर्यवेक्षकों ने आवेदकों की टटोली नब्ज, उम्मीदवारों के लिए आवेदन
दरअसल, आवास विकास की पार्षद रीना जग्गा के पति राजेश जग्गा के साथ नगर निगम परिषद में सफाई कर्मचारियों ने मार पीट को अंजाम दिया था. पार्षद के पक्ष में कोई सुनवाई न होने से मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस दौरान नगर निगम के पार्षदों ने प्रशासन और मेयर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि इस घटना को हुए एक महीने से अधिक हो चुका है, लेकिन मारपीट करने वाले सफाई कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें: ऑटो ड्राइवर की ईमानदारी, चारधाम यात्री को लौटाया रुपये से भरा पर्स
वहीं मेयर ने एक सप्ताह में कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब तक कोई भी सुनवाई नहीं की हुई है. पार्षदों ने जल्द ही सफाई कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर तीन दिन के बाद उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है. वहीं इस मामले पर मेयर रामपाल सिंह ने बताया कि पार्षदों के साथ हुई मारपीट और अभद्रता में जो भी कर्मचारी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.