रुद्रपुर: पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों ने विश्वविधालय परिसर में राज्य सरकार के तुगलकी फरमान का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर प्रदेश सरकार उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं करती है तो वो 16 अगस्त से कार्यबहिष्कार कर हड़ताल पर चले जायेंगे.
वहीं, प्रोफेसरों की माने तो सरकार के इस तुगलकी फरमान का वो सभी विरोध करते हैं. प्रदर्शनकारी प्रोफेसरों ने उत्तराखंड सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार ने अभी तक रिसर्च और कृषि विज्ञान केंद्रों में तैनात कर्मचारियों को राज्य कर्मचारी का दर्जा नहीं दिया है.
इस दौरान यूनियन के अध्यक्ष का कहना है कि राज्य सरकार प्रोफेसरों के साथ भेदभाव भरा रवैया अख्तियार किये हुए हैं. अगर उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं की जाती हैं, तो सभी प्रोफेसर 16 अगस्त से शिक्षण कार्य बंद कर बड़े आंदोलन को बाध्य होंगे.