ETV Bharat / state

बकरीद पर मांगी गई कोरोना के खात्मे की दुआ, अमन-चैन के लिए पढ़ी नमाज - उत्तराखंड में ईद-उल-अजहा

उत्तराखंड में कोरोना के नियमों का पालन करते हुए ईद-उल-अजहा (eid al adha) का त्योहार मनाया जा रहा है. लोगों ने मस्जिदों में सीमित संख्या में ईद की नमाज पढ़ी और देश में अमन-चैन की दुआ मांगी.

eid-al-adha
eid-al-adha
author img

By

Published : Jul 21, 2021, 2:02 PM IST

काशीपुर/रामनगर/कालाढुंगी: देश भर में आज ईद-अल-अजहा (Eid-Ul-Adha) यानि बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में उत्तराखंड में कोरोना के नियमों का पालन करते हुए ईद-उल-अजहा (eid al adha) का त्योहार मनाया जा रहा है. लोगों ने मस्जिदों में सीमित संख्या में ईद की नमाज पढ़ी और देश में अमन-चैन की दुआ मांगी. उत्तराखंड में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जगह-जगह ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई.

इस मौके पर काशीपुर ईदगाह में शहर इमाम के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ईद-अल-अजहा की नमाज अदा की गई. वहीं रामनगर में भी कोरोना के बीच ईद-उल-अजहा का त्योहार मनाया जा रहा है. यहां लोगों ने कोरोना के नियमों का पालन करते हुए नमाज अदा की. कालाढुंगी की जामा मस्जिद में ईद-उल-अजहा का त्योहार शांति पूर्ण ढंग से मनाया गया. नमाज के बाद देश और प्रदेश में अमन-चैन की दुआएं की गईं.

बता दें कि, काशीपुर में सुबह 8 बजे शहर इमाम मुफ्ती मुनाजिर हुसैन के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई. उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा कोरोना के चलते जारी गाइडलाइन के अनुसार ईद की नमाज अदा की गई. इस मौके पर उन्होंने दुनिया को कोरोना मुक्त करने की दुआ मांगी. साथ ही आम जनता से अपील की कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखते हुए कुर्बानियां पर्दे में करें. वहीं, भीड़ एक एकत्र न करें.

ईदगाह कमेटी के सदर हसीन खान ने कहा कि शासन-प्रशासन की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए बकरीद की नमाज अदा की गई.

रामनगर में भी कोरोना के बीच ईद-उल-अजहा का त्योहार मनाया जा रहा है. यहां मस्जिदों में नमाज अदा करने वाले लोगों द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन किया गया. इस बार कोविड की गाइडलाइन के तहत सीमित संख्या में ही लोगों द्वारा मस्जिद में नमाज अदा की गई.

रामनगर जामा मस्जिद के मौलाना अब्दुल हक ने कहा कि अभी रामनगर की ईदगाह में ईद की नमाज अदा करवाई गई है. मुक्तसर में केवल चार-पांच लोगों ने ही ईद की नमाज अदा की है. उन्होंने कहा कि इस मौके पर अल्लाह से दुआ करते हैं कि कोरोना वायरस की महामारी को दुनिया से जल्द से जल्द खत्म कर दें.

पुलिस क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी ने कहा कि रामनगर की ईदगाह पर नमाज अदा की गई है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है.

पढ़ें: मसूरी में वुड स्टॉक स्कूल के भवन का पुश्ता ढहा, मलबा आने से रोड हुई बंद

वहीं, कालाढुंगी की जामा मस्जिद में ईद-उल-अजहा का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया. यहां नमाज के बाद देश और प्रदेश में अमन-चैन की दुआएं की गईं. ईद-उल-अजहा पर निर्धारित जगहों पर कुर्बानियां दी गईं. साथ ही अमन-चैन की दुआ की गई. यहां कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ईदगाह में 5 लोगों द्वारा नमाज अदा की गई. हाफिज इमामुद्दीन ने ईद की नमाज अदा कराई.

थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में तमाम पुलिस कर्मी और एलआईयू इंस्पेक्टर महेंद्र नेगी आदि अधिकारी मुस्तैद रहे.

काशीपुर/रामनगर/कालाढुंगी: देश भर में आज ईद-अल-अजहा (Eid-Ul-Adha) यानि बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में उत्तराखंड में कोरोना के नियमों का पालन करते हुए ईद-उल-अजहा (eid al adha) का त्योहार मनाया जा रहा है. लोगों ने मस्जिदों में सीमित संख्या में ईद की नमाज पढ़ी और देश में अमन-चैन की दुआ मांगी. उत्तराखंड में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जगह-जगह ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई.

इस मौके पर काशीपुर ईदगाह में शहर इमाम के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ईद-अल-अजहा की नमाज अदा की गई. वहीं रामनगर में भी कोरोना के बीच ईद-उल-अजहा का त्योहार मनाया जा रहा है. यहां लोगों ने कोरोना के नियमों का पालन करते हुए नमाज अदा की. कालाढुंगी की जामा मस्जिद में ईद-उल-अजहा का त्योहार शांति पूर्ण ढंग से मनाया गया. नमाज के बाद देश और प्रदेश में अमन-चैन की दुआएं की गईं.

बता दें कि, काशीपुर में सुबह 8 बजे शहर इमाम मुफ्ती मुनाजिर हुसैन के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई. उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा कोरोना के चलते जारी गाइडलाइन के अनुसार ईद की नमाज अदा की गई. इस मौके पर उन्होंने दुनिया को कोरोना मुक्त करने की दुआ मांगी. साथ ही आम जनता से अपील की कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखते हुए कुर्बानियां पर्दे में करें. वहीं, भीड़ एक एकत्र न करें.

ईदगाह कमेटी के सदर हसीन खान ने कहा कि शासन-प्रशासन की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए बकरीद की नमाज अदा की गई.

रामनगर में भी कोरोना के बीच ईद-उल-अजहा का त्योहार मनाया जा रहा है. यहां मस्जिदों में नमाज अदा करने वाले लोगों द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन किया गया. इस बार कोविड की गाइडलाइन के तहत सीमित संख्या में ही लोगों द्वारा मस्जिद में नमाज अदा की गई.

रामनगर जामा मस्जिद के मौलाना अब्दुल हक ने कहा कि अभी रामनगर की ईदगाह में ईद की नमाज अदा करवाई गई है. मुक्तसर में केवल चार-पांच लोगों ने ही ईद की नमाज अदा की है. उन्होंने कहा कि इस मौके पर अल्लाह से दुआ करते हैं कि कोरोना वायरस की महामारी को दुनिया से जल्द से जल्द खत्म कर दें.

पुलिस क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी ने कहा कि रामनगर की ईदगाह पर नमाज अदा की गई है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है.

पढ़ें: मसूरी में वुड स्टॉक स्कूल के भवन का पुश्ता ढहा, मलबा आने से रोड हुई बंद

वहीं, कालाढुंगी की जामा मस्जिद में ईद-उल-अजहा का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया. यहां नमाज के बाद देश और प्रदेश में अमन-चैन की दुआएं की गईं. ईद-उल-अजहा पर निर्धारित जगहों पर कुर्बानियां दी गईं. साथ ही अमन-चैन की दुआ की गई. यहां कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ईदगाह में 5 लोगों द्वारा नमाज अदा की गई. हाफिज इमामुद्दीन ने ईद की नमाज अदा कराई.

थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में तमाम पुलिस कर्मी और एलआईयू इंस्पेक्टर महेंद्र नेगी आदि अधिकारी मुस्तैद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.