रुद्रपुर: उधम सिंह नगर में बिजली चोरों के खिलाफ विभाग ने सख्ती करनी शुरू कर दी है. बिजली विभाग को लंबे समय से चपत लगा रहे 6 बिजली चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. ये लोग मीटर से पहले कट लगा कर बिजली चुराते थे. ऊर्जा निगम के अफसर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.
बिजली चोरी रोकने के लिये ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम इन दिनों छापे मार रही है. टीम ने रुद्रपुर के रेशमबाड़ी और दूधिया नगर में 6 लोगों को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. बिजली चुराने वाले इन लोगों के मीटर जब्त कर लिये गए हैं.
विभागीय अधिकारी अंशुल मदान की तहरीर पर रजत कुमार, ओमकार गंगवार निवासी रेशमबाड़ी वार्ड 13, कमलेश गुप्ता, कृपानन्द, लक्ष्मण प्रसाद और फरमान निवासी वार्ड नंबर 12 दूधिया नगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.
ये भी पढ़ें: अशासकीय स्कूलों में शिक्षक भर्ती पर शिक्षा सचिव ने दिए जांच के आदेश, यह है पूरा मामला
सीओ अमित कुमार ने बताया कि ऊर्जा निगम के अधिकारी की तहरीर पर 6 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.