रुद्रपुर: किच्छा के सूरजमल कॉलेज में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में महिला के साथ छेड़छाड़ और पिटाई के मामले में आरोपी सिपाही जगदीश नाथ को बर्खास्त कर दिया गया है. एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि आरोपी सिपाही को सेवा से बर्खास्त करते हुए मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए गए हैं.
दरअसल पुलभट्टा थाना क्षेत्र में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में दिल्ली से लौटे नव दंपती को क्वारंटाइन किया गया था. सोमवार सुबह नशे की हालत में जगदीश नाथ, नव दंपती के कमरे में पहुंचा और महिला को यह कहकर नीचे ले आया कि महिलाओं के लिए रहने की व्यवस्था नीचे वाले कमरों में की गई है. आरोप था कि इसके बाद सिपाही ने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए पिटाई की. पीड़िता ने वहां से भागकर अपने रूम में पहुंचकर पति को आपबीती सुनाई.
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड-यूपी बॉर्डर पर ईटीवी भारत का रियलिटी चेक, बिना PPE किट कर रहे ड्यूटी
इसके बाद पीड़ित नव दंपती ने मामले की जानकारी पुलिस महकमे और परिजनों को दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस फोर्स सहित जिले के पुलिस अधिकारी भी क्वारंटाइन सेंटर पहुंचे. आरोपी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया. पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. आरोपी सिपाही को बर्खास्त कर दिया गया है.