ETV Bharat / state

क्वारंटाइन सेंटर में महिला से छेड़छाड़ का आरोपी पुलिसकर्मी बर्खास्त - रुद्रपुर क्वरेंटाइन सेंटर में महिला से छेड़छाड़

रुद्रपुर में क्वारंटाइन सेंटर में महिला के साथ छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में आरोपी सिपाही को बर्खास्त कर दिया गया है. पीड़ित महिला दिल्ली से लौटी थी. वह अपने पति के साथ क्वारंटाइन सेंटर में रह रही थी.

woman molestation in quarantine centre rudrapur , रुद्रपुर क्वरेंटाइन सेंटर में महिला से छेड़छाड़
महिला से छेड़छाड़ का आरोपी पुलिसकर्मी बर्खास्त.
author img

By

Published : May 25, 2020, 3:39 PM IST

रुद्रपुर: किच्छा के सूरजमल कॉलेज में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में महिला के साथ छेड़छाड़ और पिटाई के मामले में आरोपी सिपाही जगदीश नाथ को बर्खास्त कर दिया गया है. एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि आरोपी सिपाही को सेवा से बर्खास्त करते हुए मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए गए हैं.

दरअसल पुलभट्टा थाना क्षेत्र में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में दिल्ली से लौटे नव दंपती को क्वारंटाइन किया गया था. सोमवार सुबह नशे की हालत में जगदीश नाथ, नव दंपती के कमरे में पहुंचा और महिला को यह कहकर नीचे ले आया कि महिलाओं के लिए रहने की व्यवस्था नीचे वाले कमरों में की गई है. आरोप था कि इसके बाद सिपाही ने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए पिटाई की. पीड़िता ने वहां से भागकर अपने रूम में पहुंचकर पति को आपबीती सुनाई.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड-यूपी बॉर्डर पर ईटीवी भारत का रियलिटी चेक, बिना PPE किट कर रहे ड्यूटी

इसके बाद पीड़ित नव दंपती ने मामले की जानकारी पुलिस महकमे और परिजनों को दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस फोर्स सहित जिले के पुलिस अधिकारी भी क्वारंटाइन सेंटर पहुंचे. आरोपी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया. पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. आरोपी सिपाही को बर्खास्त कर दिया गया है.

रुद्रपुर: किच्छा के सूरजमल कॉलेज में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में महिला के साथ छेड़छाड़ और पिटाई के मामले में आरोपी सिपाही जगदीश नाथ को बर्खास्त कर दिया गया है. एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि आरोपी सिपाही को सेवा से बर्खास्त करते हुए मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए गए हैं.

दरअसल पुलभट्टा थाना क्षेत्र में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में दिल्ली से लौटे नव दंपती को क्वारंटाइन किया गया था. सोमवार सुबह नशे की हालत में जगदीश नाथ, नव दंपती के कमरे में पहुंचा और महिला को यह कहकर नीचे ले आया कि महिलाओं के लिए रहने की व्यवस्था नीचे वाले कमरों में की गई है. आरोप था कि इसके बाद सिपाही ने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए पिटाई की. पीड़िता ने वहां से भागकर अपने रूम में पहुंचकर पति को आपबीती सुनाई.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड-यूपी बॉर्डर पर ईटीवी भारत का रियलिटी चेक, बिना PPE किट कर रहे ड्यूटी

इसके बाद पीड़ित नव दंपती ने मामले की जानकारी पुलिस महकमे और परिजनों को दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस फोर्स सहित जिले के पुलिस अधिकारी भी क्वारंटाइन सेंटर पहुंचे. आरोपी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया. पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. आरोपी सिपाही को बर्खास्त कर दिया गया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.