खटीमा: प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. बीते कुछ समय से आम जनता के साथ-साथ पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं, जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने जिले में सभी पुलिसकर्मियों को मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए हैं.
उधम सिंह नगर जिले के एडिशनल एसपी देवेंद्र पींचा ने कहा कि कोरोना संक्रमण से जूझते हुए पुलिसकर्मी लगातार फ्रंटलाइन वॉरियर के रूप में काम कर रहे हैं. जिले में पुलिस संक्रमण की चपेट में आने के बावजूद भी संक्रमण रोकथाम को लेकर मुस्तैद है. इस वजह से पुलिसकर्मी व पुलिस अधिकारी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं.
पढ़ें- कांग्रेस सांसद वसंतकुमार का कोरोना से निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख
देवेंद्र पींचा ने बताया कि कोरोना के खतरे को देखते हुए सभी पुलिस कर्मियों को मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग व सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही जिले में शांति व्यवस्था को जारी रखने के लिए फायर ब्रिगेड और पीएसी जवानों को भी सिविल पुलिस की जगह पर ड्यूटी देने का प्रावधान किया गया है.