काशीपुर: भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विवादित बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तर प्रदेश के कानपुर, प्रयागराज के बाद उत्तराखंड में भी मुस्लिम समाज में आक्रोश देखा जा रहा है. ऊधम सिंह नगर में भी बीते जुमे की नमाज के बाद और उसके अगले दिन बिना अनुमति जुलूस और प्रदर्शन किया गया. जिसके बाद पुलिस प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. जुमे की नमाज के बाद जसपुर और काशीपुर में किसी भी तरह की शांति व्यवस्था खराब न हो, इसके लिए काशीपुर में आज शाम पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला.
बता दें कि बीते दिनों नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट शो में पैगंबर साहब पर विवादित बयान दिया था. जिसके बाद पूरे देश में मुस्लिम समाज में आक्रोश व्याप्त है. देशभर में कई जगहों पर मुस्लिम समाज के लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया था. उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर मुस्लिम समाज ने आक्रोश व्यक्त किया था. बीते जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने एकत्र होकर प्रदर्शन करने की कोशिश की थी.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में दो परियोजनाओं के चलते 10 गांव लेंगे जल समाधि, दफन हो जाएगी लोक संस्कृति
जिसके बाद से काशीपुर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में नजर आ रहा है. काशीपुर में आज शाम पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च में काशीपुर कोतवाली क्षेत्र की पुलिस के अलावा पीएसी, सीपीयू, ट्रैफिक पुलिस शामिल रही. फ्लैग मार्च काशीपुर कोतवाली से शुरू होकर तहसील रोड, नई सब्जी मंडी, मंझरा चौक, अल्ली खां, किला चौक से मुख्य बाजार होते हुए वापस कोतवाली आकर समाप्त हुआ.
पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह ने कहा उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए काशीपुर पुलिस अलर्ट है. सोशल मीडिया व्हाट्सएप, फेसबुक समेत अन्य प्लेटफार्म पर भी पुलिस नजर रखे हुए है. ताकि कोई सोशल मीडिया पर अफवाह और धार्मिक उन्माद न फैलाए. फ्लैग मार्च के माध्यम से पुलिस ने संदेश दिया कि शांति व्यवस्था बनाए रखें, किसी भी तरह का धार्मिक उन्माद और अफवाह ना फैलाएं. साथ ही सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट न करें और कमेंट न करें.