उधमसिंह नगर: बीती 27 अप्रैल को पुलभट्टा थाना क्षेत्र में गश्त पर गई वन विभाग की टीम पर बालू माफिया ने हमला कर दिया था. जिसमें चार वन कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये थे. रविवार को तराई पूर्वी वन विभाग के एसआई संतोष सिंह की तहरीर पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही मामले में 10 से 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
बता दें कि बीते शनिवार को वन विभाग की टीम पर बालू माफिया ने हमला किया था. इस घटना में गंभीर रुप से घायल वनकर्मियों को किच्छा के सरदार भगतसिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया था. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्च कर दिया गया था. वहीं रविवार को इस मामले में तराई पूर्वी वन विभाग के एसआई ने पुलभट्टा थाना पुलिस को बलविंदर(किच्छा), अमरजीत सिंह (भगवानपुर), सुंदर सिंह (भगवानपुर), नादिर (फिरोजपुर), राशिद( फिरोजपुर), नंद किशोर(किच्छा), जय नारायण(किच्छा) के खिलाफ नामजद तहरीर दी है.
इसके साथ ही उन्होंने 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी पुलिस को तहरीर सौंपकर मामले में कार्रवाई की मांग की. आज पुलभट्टा थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर सात लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस वन विभाग की टीम पर हमला करने वाले माफिया की तलाश में लगी हुई है.