गदरपुर: समाजसेवी महिला की सूचना के बाद उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर स्थित मकरंदपुर गांव में एक नाबालिग जोड़े की शादी को रोका गया. आंगनबाड़ी कार्यकत्री मनप्रीत कौर ने पुलिस को नाबालिग के विवाह की सूचना दी थी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शादी को रोक दिया और दोनों नाबालिगों को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
बता दें कि उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर स्थित मकरंदपुर गांव में एक नाबालिग जोड़ा शादी करने जा रहा था. जिसकी जानकारी समाजसेवी मनप्रीत कौर को मिली. मनप्रीत ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शादी को रोक दिया.
पढ़ें: चमकी बुखार को लेकर अलर्ट पर उत्तराखंड, एहतियातन सीएम त्रिवेंद्र ने जारी किए आदेश
इसके बाद पुलिस दोनों नाबालिग को थाने ले गई. जहां पूछताछ करने के बाद पुलिस ने दोनों नाबालिगों को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया और बालिग होने के बाद ही शादी करने की सलाह दी.