ETV Bharat / state

पुलिस ने चौपाल लगाकर सुनीं जनता की समस्याएं, 45 फरियादी पहुंचे - BJP MLA Pushkar Singh Dhami

खटीमा में एसएसपी ने जनता की समस्याओं को देखते हुए चौपाल लगाई. चौपाल में कुल 45 फरियादियों ने अपनी समस्याओं को उनके सम्मुख रखा, जिसमें से 9 समस्याएं पुलिस विभाग से संबंधित थीं. जिनका उन्होंने मौके पर ही निस्तारण कर दिया.

Khatima Police Public Dialogue Program
Khatima Police Public Dialogue Program
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 9:11 PM IST

खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद की सीमांत तहसील खटीमा की यूपी सीमा पर बसे सत्रह मील गांव में शनिवार को एसएसपी ने चौपाल लगाई. इस दौरान एसएसपी ने फरियादियों की अधिकांश समस्याओं को मौके पर निस्तारित किया. साथ ही कार्रवाई हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया. पुलिस द्वारा आयोजित चौपाल में आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए स्थानीय विधायक पुष्कर सिंह धामी सहित तहसील स्तर के समस्त विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.

एसएसपी उधम सिंह नगर दिलीप सिंह कुंवर ने कहा कि पुलिस द्वारा आयोजित चौपाल में कुल 45 फरियादियों ने अपनी समस्याओं को उनके सम्मुख रखा, जिसमें से 9 समस्याएं पुलिस विभाग से संबंधित थीं. जिनका उन्होंने मौके पर ही निस्तारण कर दिया. बाकी 34 समस्याएं जो अन्य विभागों से संबंधित थीं, उनमें से सबसे ज्यादा विद्युत विभाग से संबंधित होने के कारण मौके पर मौजूद विद्युत विभाग के एक्सईएन से उन्होंने इन समस्याओं के जल्द समाधान के लिए कहा है.

पढ़ें- कुंभ का रिहर्सल सफल, माघ पूर्णिमा पर 7.64 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

वहीं, पुलिस द्वारा आयोजित चौपाल में उपस्थित स्थानीय विधायक पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पुलिस द्वारा लगाई गई चौपाल एक अच्छी पहल है, जिससे आम जनता की कई समस्याएं मौके पर ही निस्तारित हो रही हैं. वह उम्मीद करेंगे कि भविष्य में पुलिस इस तरह की चौपाले आगे भी आयोजित करें.

खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद की सीमांत तहसील खटीमा की यूपी सीमा पर बसे सत्रह मील गांव में शनिवार को एसएसपी ने चौपाल लगाई. इस दौरान एसएसपी ने फरियादियों की अधिकांश समस्याओं को मौके पर निस्तारित किया. साथ ही कार्रवाई हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया. पुलिस द्वारा आयोजित चौपाल में आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए स्थानीय विधायक पुष्कर सिंह धामी सहित तहसील स्तर के समस्त विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.

एसएसपी उधम सिंह नगर दिलीप सिंह कुंवर ने कहा कि पुलिस द्वारा आयोजित चौपाल में कुल 45 फरियादियों ने अपनी समस्याओं को उनके सम्मुख रखा, जिसमें से 9 समस्याएं पुलिस विभाग से संबंधित थीं. जिनका उन्होंने मौके पर ही निस्तारण कर दिया. बाकी 34 समस्याएं जो अन्य विभागों से संबंधित थीं, उनमें से सबसे ज्यादा विद्युत विभाग से संबंधित होने के कारण मौके पर मौजूद विद्युत विभाग के एक्सईएन से उन्होंने इन समस्याओं के जल्द समाधान के लिए कहा है.

पढ़ें- कुंभ का रिहर्सल सफल, माघ पूर्णिमा पर 7.64 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

वहीं, पुलिस द्वारा आयोजित चौपाल में उपस्थित स्थानीय विधायक पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पुलिस द्वारा लगाई गई चौपाल एक अच्छी पहल है, जिससे आम जनता की कई समस्याएं मौके पर ही निस्तारित हो रही हैं. वह उम्मीद करेंगे कि भविष्य में पुलिस इस तरह की चौपाले आगे भी आयोजित करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.