खटीमा: सुप्रीम कोर्ट ने बीते दिनों बढ़ते ध्वनि प्रदूषण को देखते हुए तेज आवाज वाले म्यूजिक सिस्टम पर रोक लगाने के आदेश दिए थे, जिसके तहत पुलिस ने शहर में कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी कड़ी में खटीमा में पुलिस टीम ने बीती रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. पुलिस ने डीजे और प्रचार वाहनों को सीज किया.
बताया जा रहा है कि कोतवाली क्षेत्र के चंदेली गांव में विवाह समारोह के आयोजन के दौरान तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने डीजे को सीज किया. वहीं, शहर में बिना अनुमति के एक वाहन पर लगे लाउडस्पीकर से तेज आवाज में प्रचार किया जा रहा था. इस दौरान पुलिस ने इस प्रचार वाहन को भी सीज किया. पुलिस के मुताबिक शहर में डीजे सीज करने का ये चौथा मामला है. पुलिस ने दोनों का जगहों पर चालान की कार्रवाई करते हुए पांच-पांच हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला.
ये भी पढ़ें: लाखों की चोरी का खुलासा, दो चोर गिफ्तार
कोतवाली खटीमा के एसएसआई देवेंद्र गौरव ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद स्थानीय पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के सभी चौकी इंचार्जों को निर्देशित किया गया है कि क्षेत्र में डीजे या अन्य किसी प्रकार के ध्वनि प्रदूषण पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाए.