ETV Bharat / state

LOCKDOWN उत्तराखंडः एआरटीओ ने 26 वाहनों को किया सीज, 6 दुकानदारों के खिलाफ FIR - corona latest news

देश भर में कोरोना का कहर है. इसे देखते हुए प्रदेश भर में लॉकडाउन किया गया है. वहीं, रुद्रपुर और पंतनगर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले वाहन स्वामियों और दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

rudrapur news
लॉकडाउन
author img

By

Published : Mar 24, 2020, 7:05 PM IST

रुद्रपुर: देश भर में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. इस कड़ी में लॉकडाउन के दौरान संभागीय परिवहन विभाग ने 26 वाहनों को सीज किया गया. वहीं, रुद्रपुर और पंतनगर में कई व्यापारियों को अपनी दुकान खोलना भारी पड़ गया. पुलिस ने छह व्यापारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, पुलिस ने बेवजह घूम रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की.

बता दें कि, देशभर में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. उत्तराखंड में लॉकडाउन 31 मार्च तक किया गया है. उधम सिंह नगर में अलग-अलग जगहों पर परिवहन विभाग और पुलिस टीम ने वाहनों के खिलाफ सीज की कार्रवाई की. जिसमें 15 ऑटो, 2 ई-रिक्शे सहित 6 कार और तीन बाइकों को सीज किया.

एआरटीओ संदीप सैनी ने बताया कि जिले में लॉकडाउन के दौरान किसी भी प्राइवेट वाहन को सड़क पर चलाने की अनुमति नहीं हैं. ऐसे में जो भी प्राइवेट वाहन अनावश्यक रूप से सड़कों पर घूम रहे है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट के 26 वाहनों को सीज किया गया है. आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.

पुलिस कप्तान बरिंदर जीत सिंह ने सड़कों में उतरकर कई वाहनों को सीज किया. इस दौरान जिला मुख्यालय के डीडी चौक, इंद्रा चौक और गाबा चोक में पुलिस कर्मियों द्वारा लोगों पर जमकर लाठियां भी भांजी. वहीं, ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र में भी पुलिस द्वार सख्ती बरती गई है.

कप्तान बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि आपातकालीन सेवाओं और खाद्य पदार्थों के वाहनों को ही परमिशन दी जा रही है. इसके अलावा प्राइवेट वाहनों को सीज किया जा रहा है. यही नहीं नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ भी 151 में चालान किया जा रहा है. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि सयंम रखे और प्रशासन का सहयोग करें.

ये भी पढ़ें: कोरोना से 'डरो'ना: घर में बैठे लोगों से CM ने की अपील, कहा- यादगार लम्हों को करें कैमरे में कैद

पंतनगर

उत्तराखंड में लॉकडाउन के दूसरे दिन सुबह सात बजे से 10 बजे तक मिली छूट के बाद पुलिस प्रशासन सख्त दिखाई दिया. एक ओर जहां सड़कों पर पुलिस सख्त दिखाई दी तो वहीं व्यापारियो पर भी पुलिस सख्त नजर आई. लेकिन कुछ व्यापारी लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए. जिसके बाद एक व्यापारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री की ETV Bharat के जरिए जनता से अपील, लॉकडाउन का करें पालन और घर पर ही रहें

सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि कुछ दुकानदारों द्वारा रुद्रपुर बाजार में 10 बजे बाद भी दुकानें खोली गई थी. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने पांच दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही पंतनगर में एक व्यापारी पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

रुद्रपुर: देश भर में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. इस कड़ी में लॉकडाउन के दौरान संभागीय परिवहन विभाग ने 26 वाहनों को सीज किया गया. वहीं, रुद्रपुर और पंतनगर में कई व्यापारियों को अपनी दुकान खोलना भारी पड़ गया. पुलिस ने छह व्यापारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, पुलिस ने बेवजह घूम रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की.

बता दें कि, देशभर में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. उत्तराखंड में लॉकडाउन 31 मार्च तक किया गया है. उधम सिंह नगर में अलग-अलग जगहों पर परिवहन विभाग और पुलिस टीम ने वाहनों के खिलाफ सीज की कार्रवाई की. जिसमें 15 ऑटो, 2 ई-रिक्शे सहित 6 कार और तीन बाइकों को सीज किया.

एआरटीओ संदीप सैनी ने बताया कि जिले में लॉकडाउन के दौरान किसी भी प्राइवेट वाहन को सड़क पर चलाने की अनुमति नहीं हैं. ऐसे में जो भी प्राइवेट वाहन अनावश्यक रूप से सड़कों पर घूम रहे है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट के 26 वाहनों को सीज किया गया है. आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.

पुलिस कप्तान बरिंदर जीत सिंह ने सड़कों में उतरकर कई वाहनों को सीज किया. इस दौरान जिला मुख्यालय के डीडी चौक, इंद्रा चौक और गाबा चोक में पुलिस कर्मियों द्वारा लोगों पर जमकर लाठियां भी भांजी. वहीं, ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र में भी पुलिस द्वार सख्ती बरती गई है.

कप्तान बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि आपातकालीन सेवाओं और खाद्य पदार्थों के वाहनों को ही परमिशन दी जा रही है. इसके अलावा प्राइवेट वाहनों को सीज किया जा रहा है. यही नहीं नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ भी 151 में चालान किया जा रहा है. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि सयंम रखे और प्रशासन का सहयोग करें.

ये भी पढ़ें: कोरोना से 'डरो'ना: घर में बैठे लोगों से CM ने की अपील, कहा- यादगार लम्हों को करें कैमरे में कैद

पंतनगर

उत्तराखंड में लॉकडाउन के दूसरे दिन सुबह सात बजे से 10 बजे तक मिली छूट के बाद पुलिस प्रशासन सख्त दिखाई दिया. एक ओर जहां सड़कों पर पुलिस सख्त दिखाई दी तो वहीं व्यापारियो पर भी पुलिस सख्त नजर आई. लेकिन कुछ व्यापारी लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए. जिसके बाद एक व्यापारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री की ETV Bharat के जरिए जनता से अपील, लॉकडाउन का करें पालन और घर पर ही रहें

सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि कुछ दुकानदारों द्वारा रुद्रपुर बाजार में 10 बजे बाद भी दुकानें खोली गई थी. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने पांच दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही पंतनगर में एक व्यापारी पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.