बाजपुरः उधम सिंह नगर के बाजपुर में लगातार चुनाव आचार सहिंता का पालन किया जा रहा है. बाजपुर चुनाव प्रशासन की टीम ने कमर कस ली है. जनपद के तहसील बाजपुर में 24 घंटे में चेकिंग के दौरान लाखों की रकम जब्त की है. बुधवार देर शाम से चेकिंग जारी है. पुलिस सभी मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चला रही है.
चुनाव आचार सहिंता लगते ही उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. यह कामयाबी उस समय हासिल हुई जिस वक्त चुनाव उड़नदस्ता बॉर्डर पर चेकिंग कर रहा था.
बीती शाम टीम द्वारा 4 लाख रुपये जब्त किए जबकि गुरुवार की सुबह टीम द्वारा 5 लाख 85 हजार रुपये जब्त किए. बुधवार की शाम चेकिंग के दौरान 9 लाख रुपये जब्त किए और दिनेशपुर में 4 लाख 82 हजार रुपये जब्त किए. इस तरह तीन अलग-अलग जगह टीम से पुलिस ने 23 लाख 67 हजार रुपये बरामद किए.