काशीपुरः बीते रोज संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे मिले शव के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस और डॉक्टरी तथ्यों की मानें तो युवक की हत्या नहीं बल्कि, उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की थी. इसकी जानकारी एसपी काशीपुर ने दी है.
बता दें कि 24 अक्टूबर को काशीपुर में टांडा उज्जैन की गन्ना समिति परिसर स्थित रेलवे फाटक के पास एक युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला था. सड़क किनारे युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी. युवक के शव की शिनाख्त टांडा उज्जैन क्षेत्र में रहने वाले 20 वर्षीय गिरीश ठाकुर पुत्र विजय ठाकुर के रूप में हुई. जिसके बाद परिजनों ने गिरीश की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए आनन फानन में सड़क पर जाम लगा दिया. पोस्टमॉर्टम कराने के बाद भी सड़क पर जाम लगाया था.
वहीं, एएसपी चंद्रमोहन सिंह (ASP Chandramohan Singh) ने बताया कि गिरीश ने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या की है. जानकारी और तथ्यों से पता चला कि पिछले कुछ समय से गिरीश का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल (Love Affair in kashipur) रहा था. कुछ दिन बाद युवती की शादी होने वाली है. जिससे क्षुब्ध होकर गिरीश ने खुद को गोली मार दी. उन्होंने बताया कि गिरीश ने जिस तमंचे से खुद को उड़ाया था. वो उसने पवन नाम के एक युवक से मंगवाया था, जो उसका ही रिश्तेदार बताया जा रहा है.
संबंधित खबरें पढ़ेंः काशीपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
गिरीश एक दोस्त से मांगी थी सल्फास की गोलियांः पुलिस की ओर से पवन से पूछताछ करने पर बताया गया कि यह तमंचा गिरीश का ही है. यह तमंचा गिरीश ने अपने रिश्तेदार के यहां भेजा था फिर वापस मंगवाया था. मृतक के मोबाइल नंबर से की गई कॉल की जानकारी निकालने पर एक शिवम यादव नामक लड़के से भी बात की गई थी. उससे सल्फास की मांग की गई थी. जिसे शिवम ने मना कर दिया था.
इंस्टाग्राम पर मां के लिए लिखा इमोशन पोस्टः वहीं, मरने से पहले गिरीश ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी. जिसमें उसने अपनी मां से इस जन्म में उसका नहीं होने का जिक्र किया था. उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि यह मामला प्रेम प्रसंग का है. जिसमें गिरीश ने चैट में एक दो दिन में कुछ नया सुनने की बात कही थी. जिसका युवती ने कोई जवाब नहीं दिया था. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इससे आहत होकर ही गिरीश ने आत्महत्या (Girish Thakur Suicide Case) की है. उन्होंने बताया कि पुलिस सड़क पर जाम लगाने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की तैयारी भी कर रही है.