खटीमा: पुलिस ने मस्जिद कमेटियों और धर्मगुरुओं के साथ बैठक का आयोजन किया. इस दौरान सीओ सितारगंज सुरजीत कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी ने आदेश दिए हैं कि क्षेत्र में एक बड़ी मस्जिद में सिर्फ 5 सेकेंड के लिए अजान व रोजे खोलने के लिए हूटर बजा सकते हैं.
उन्होंने कहा कि हूटर बजाने से लोगों को सहरी व इफ्तारी के समय का पता चल सकेगा. रमजान के समय मस्जिदों में अजान की परमिशन नहीं दी गई है. साथ ही मस्जिद कमेटी से जुड़े लोग रमजान के दौरान जारी किए गए निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करेंगे.
यह भी पढ़ें-मंत्री रेखा आर्य के पति ने बंटवाया 'एक्सपायरी आटा', कांग्रेस ने साधा निशाना
बता दें कि कोरोना के कहर को देखते हुए प्रशासन इस बात का पूरा ख्याल रख रही है कि रमजान में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन न हो.