रुद्रपुर: दिल्ली से पैदल चलकर आए आठ नेपालियों के लिए उत्तराखंड पुलिस देवदूत बनकर सामने आयी. जिले की पुलिस ने सभी का स्वास्थ्य परीक्षण और खाने की व्यवस्था कराकर गाड़ी से नेपाल बॉर्डर बनबसा पहुंचाया. इस दौरान सभी नेपालियों ने तहे-दिल से उत्तराखंड पुलिस का धन्यवाद भी किया.
देश मे लॉकडाउन के बाद पिछले चार दिनों से देश की राजधानी दिल्ली से पैदल चल कर रुद्रपुर पहुंचे आठ नेपालियों को उत्तराखंड पुलिस द्वारा नेपाल बॉर्डर बनबसा पहुंचाया गया. देश में 21 दिनों के लॉकडाउन के बाद से ही लोग अपने-अपने घरों की ओर जाने को उतारू हैं. ऐसे ही नेपाली समुदाय के 8 लोग, जिसमें एक महिला और बच्चा भी शामिल है, को नेपाल तक जाने में दिक्कत हो रही है. मुंबई से ट्रेन द्वारा दिल्ली पहुंचे ये लोग 22 मार्च को पैदल चलकर जैसे-तैसे गुरुवार को उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के रुद्रपुर पहुंचे.
ये भी पढ़ें: कोरोना इफेक्ट: काशीपुर नगर निगम ने की पहल, लॉकडाउन में होगी होम डिलीवरी
घटना की सूचना पाकर पहुंची एसपी सिटी देवेंद्र पींचा और कोतवाल कैलाश भट्ट बॉर्डर पहुंचे. उन्होंने नेपालियों से हाल-चाल पूछ उच्च अधिकारियों से वार्ता की. काफी वार्ता के बाद इन आठ नेपालियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. इस दौरान सभी नेपालियों को भोजन, पानी और मास्क की व्यवस्था करवायी गई, साथ ही हालातों को देखते हुए पुलिस द्वारा उन्हें स्कॉर्पियो गाड़ी से बनबसा भेजने की व्यवस्था भी कराई गयी. जिसके बाद नेपाली मूल के लोगों ने उत्तराखंड पुलिस की तारीफ करते हुए दिखाई दिए.