रुद्रपुर: अवैध वसूली करने वाले आरोपी के खिलाफ उप जिलाधिकारी विशाल मिश्रा ने सिडकुल पुलिस को जांच के आदेश दिए थे, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को कस्टडी में ले कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है.
दरअसल, कुछ समय पहले SDM विशाल मिश्रा के पास एक शख्स ने शिकायत दर्ज कराई थी, कि पहाड़गंज निवासी एक व्यक्ति भवन निर्माण को लेकर SDM के नाम पर रुपए मांग रहा है, जिसकी तस्वीर भी शिकायतकर्ता ने SDM कार्यालय के कर्मचारियो को भेजी थी. वहीं, जब आरोपी SDM कार्यालय पहुंचा, तो उसे कर्मचारियों पहचान कर दबोच लिया गया, जिसके बाद आरोपी युवक को पन्तनगर थाने के सिडकुल चौकी को सुपुर्द कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: काशीपुर: शंटिंग के दौरान पटरी से उतरा मालगाड़ी का इंजन
वहीं, SDM विशाल मिश्रा की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया है कि आरोपी युवक की ओर से उनके नाम से अवैध वसूली की जा रही थी. मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाए. शिकायती पत्र मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. एसपी सिटी देवेंद्र पींचा ने बताया कि SDM की ओर से शिकायती पत्र पुलिस को सौंपा गया है. शिकायती पत्र के आधार पर जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.