रुद्रपुरः कोतवाली क्षेत्र में जनधन के नाम पर लोगों के बैंक अकाउंट, आधार और फिंगर प्रिंट के माध्यम से हजारों की ठगी करने का मामला सामने आया है. जिसमें पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि रुद्रपुर कोतवाली में बगवाड़ा भट्टा निवासी पूजा ने पुलिस को तहरीर सौंपते हुए बताया कि फरवरी माह में गांव में एक युवक आया था. उसने खुद को प्रधानमंत्री योजना के तहत एजेंट बताया. उसके द्वारा कहा गया कि जनधन योजना के तहत उनके खातों में 20 दिन के भीतर एक लाख रुपये आएंगे. युवक पर विश्वास कर गांव की कई अन्य महिलाओं के साथ आधार कार्ड, बैंक पासबुक और मशीन में अंगूठे का निशान दे दिया.
वहीं, 20 दिन बीतने के बाद जब पीड़िता बगवाड़ा स्थित बैंक गई, तो पता चला कि उसके खाते में जमा 11,600 रुपये की नकदी निकल गई है. इसके अलावा गांव की ही लालमति के खाते से 25,200 रुपये, देवकी के खाते से 10,100 रुपये, फूलमती के खाते से 5,500 रुपये और सोमवती के खाते से 21 हजार रुपये निकाले गए थे. जिसके बाद पीड़ित द्वारा कोतवाली पुलिस को मामले की शिकायत की गई थी. उन्होंने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की.
ये भी पढ़ेंः 10 दिनों से हल्द्वानी ट्रेंचिंग ग्राउंड में लगी आग, आक्रोशित लोगों ने कूड़ा वाहन को भेजा वापस
वहीं, मामले में पुलिस ने जांच करने के बाद अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. कोतवाल एनएन पन्त ने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.