रुद्रपुर: पुलभट्टा पुलिस ने ई-रिक्शा चालक की हत्या कर शव बहेड़ी बरेली में फेंकने वाले मामले में सफलता हासिल की है. पुलिस ने मामले में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है. एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर शव बरामद कर लिया गया है. फिलहाल बरेली में पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. हत्या के पीछे मृतक मुरारी के आरोपी धर्मेंद्र की पत्नी से अवैध संबंध बताये जा रहे हैं.
बता दें कि किच्छा के पुलभट्ट थाना क्षेत्र में अवैध संबंध के चलते एक टुकटुक चालाक द्वारा दूसरे ई रिक्शा चालक की हत्या के मामले में थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है. 26 दिसम्बर को पुलभट्टा निवासी मुरारी अचानक गायब हो गया था. 27 दिसम्बर को परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने जांच के दौरान दो आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की.
पढ़ें- हरिद्वार रेप-हत्याकांड मामला: फरार एक लाख का आरोपी राजीव गिरफ्तार, परिजनों ने की फांसी की मांग
जिसमें उन्होंने ई रिक्शा चालक की हत्या कर उसे ठिकाने लगाने की बात कबूल की. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने देर रात चौकी चुरेली डेम बहेड़ी बरेली दिनपुर जाने वाले मार्ग पर गन्ने के खेत से बरामद कर लिया है. पुलिस के मुताबिक 26 दिसंबर सुबह 11 बजे मुरारी को दो लोग घर से धान लाने के लिए बुला कर ले गए थे. उसके बाद से ही वह लापता था. घर न लौटने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने दोनों लोगों को चिन्हित कर सख्ती से पूछताछ की. जिसमें उन्होंने मुरारी की हत्या की बात कबूल की.
पढ़ें- यमुनोत्री में सिर्फ लंगोट पहनकर साधना कर रहा साधु, बर्फ भी नहीं कर पाई ध्यान भंग
आरोपी धर्मेंद्र ने बताया कि मृतक मुरारी के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध थे. इसी बात को लेकर धर्मेंद्र ने मुरारी का गला घोंट कर हत्या कर दी. जिसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए उसने अपने जीजा बंटी का सहारा लिया. आरोपी धर्मेंद्र कुमार ग्राम-दीननगर, दमखोड़ा जबकि बंटी, खाते कमालपुर का रहने वाला है.