ETV Bharat / state

नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान, लतियों को लगानी होगी थानों में हाजिरी - उधम सिंह नगर में नशेड़ियों की काउंसलिंग

उधम सिंह नगर जिले में बढ़ते नशे के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है. जिसके तहत 15 फरवरी से जिले के नशेड़ियों को अपने-अपने थानों में अपने अभिभावक संग हाजिरी लगानी होगी.

udham singh nagar police campaign
udham singh nagar police campaign
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 6:28 PM IST

रुद्रपुरः जनपद में बढ़ते नशे के खिलाफ अब पुलिस 15 फरवरी से नशे के लतियों को सुधारने के लिए अभियान चलाने जा रही है. अब ऐसे लोगों को माह में एक बार अपने-अपने थाने में अभिभावकों संग हाजिरी लगानी होगी. जहां पर उनकी काउंसलिंग कर उन्हें नशे के दलदल से बाहर निकालने का प्रयास किया जाएगा.

वहीं, उधम सिंह नगर में बढ़ती नशाखोरी को देखते हुए अब जनपद की पुलिस द्वारा रोडमैप तैयार किया गया है. जिसके तहत अब नशे के आदी को नशे की लत से बाहर निकालने के लिए एक नई रणनीति तैयार की गई है. वहीं नशे के आदी को अब महीने में एक बार अपने अभिभावकों के संग थानों में हाजिरी लगानी पड़ेगी, जहां पर उनकी काउंसलिंग कर उन्हें डॉक्टरों की मदद से नशे से उबारने का प्रयास किया जाएगा. अगर उसके बाद भी उसपर कोई सुधार नहीं होता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः पूर्व मंत्री ने की टिहरी महोत्सव रद्द करने की मांग, कहा- आपदा प्रभावितों की मदद में खर्च हो पैसा

वहीं, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि अब तक जनपद पुलिस द्वारा नशे के आदी लोगों को चिह्नित कर उनपर नज़र बनाई जा रही थी. लेकिन 15 फरवरी से जिले के नशा करने वालों को माह में एक बार अपने अभिभावकों संग थाने में पहुंच कर हाजिरी लगानी होगी. इस दौरान थाने में ही उनकी काउंसलिंग कर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से उन्हें नशे के दलदल से बाहर निकालने का प्रयास किया जाएगा. इसके बावजूद भी अगर कोई सुधार नहीं आता और वह नशे में लिप्त पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

रुद्रपुरः जनपद में बढ़ते नशे के खिलाफ अब पुलिस 15 फरवरी से नशे के लतियों को सुधारने के लिए अभियान चलाने जा रही है. अब ऐसे लोगों को माह में एक बार अपने-अपने थाने में अभिभावकों संग हाजिरी लगानी होगी. जहां पर उनकी काउंसलिंग कर उन्हें नशे के दलदल से बाहर निकालने का प्रयास किया जाएगा.

वहीं, उधम सिंह नगर में बढ़ती नशाखोरी को देखते हुए अब जनपद की पुलिस द्वारा रोडमैप तैयार किया गया है. जिसके तहत अब नशे के आदी को नशे की लत से बाहर निकालने के लिए एक नई रणनीति तैयार की गई है. वहीं नशे के आदी को अब महीने में एक बार अपने अभिभावकों के संग थानों में हाजिरी लगानी पड़ेगी, जहां पर उनकी काउंसलिंग कर उन्हें डॉक्टरों की मदद से नशे से उबारने का प्रयास किया जाएगा. अगर उसके बाद भी उसपर कोई सुधार नहीं होता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः पूर्व मंत्री ने की टिहरी महोत्सव रद्द करने की मांग, कहा- आपदा प्रभावितों की मदद में खर्च हो पैसा

वहीं, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि अब तक जनपद पुलिस द्वारा नशे के आदी लोगों को चिह्नित कर उनपर नज़र बनाई जा रही थी. लेकिन 15 फरवरी से जिले के नशा करने वालों को माह में एक बार अपने अभिभावकों संग थाने में पहुंच कर हाजिरी लगानी होगी. इस दौरान थाने में ही उनकी काउंसलिंग कर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से उन्हें नशे के दलदल से बाहर निकालने का प्रयास किया जाएगा. इसके बावजूद भी अगर कोई सुधार नहीं आता और वह नशे में लिप्त पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.