रुद्रपुर: कोतवाली पुलिस ने ट्रक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपी उत्तराखंड के कई इलाकों में ट्रक चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. पकड़े गए तीनों आरोपी रुद्रपुर के ही रहने वाले हैं.
जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर और सीसीटीवी फुटेज के आधार आरोपियों के खिलाफ कुछ सुराग मिले थे. इसी सूचना के आधार पर पुलिस बगवाड़ा मंडी के पास चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी मोटरसाइकिल पर तीन लोगों आते हुए दिखे. पुलिस ने जब आरोपियों को रोकाकर उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से एक लाख 96 हजार रुपए बरामद हुए. ये पैसे आरोपी कबाड़ी से लेकर आए थे, जिसको इन्होंने ट्रक बेचा था.
यह भी पढे़ं-शौच को गया युवक गड्ढे में डूबा, एक साल पहले हुई थी शादी
आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि 14 अगस्त को किच्छा रोड से उन्होंने 10 टायरा ट्रक चोरी किया था. जिसकी रिपोर्ट 17 अगस्त को कोतवाली में लिखवाई गई थी. चोरी की ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर थी
यह भी पढे़ं-सचिवालय में ही धरने पर बैठे पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़, सुरक्षाकर्मियों से हुई झड़प
एसपी सिटी देवेन्द्र पींचा ने बताया कि चोरी के दो ट्रकों के इंजनों को बरामद कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपियों ने तीन ट्रक चोरी करने की बात कबूल की है.