खटीमा: कोतवाली खटीमा पुलिस ने टनकपुर निवासी एक युवक को दो नाबालिग लड़कियों को अगवा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को झनकट गांव के पास से गिरफ्तार किया गया.
एसएसआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि 27 जनवरी को खटीमा ब्लॉक के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि दीपक सिंह बोरा, निवासी उग्राकोट टनकपुर 27 जनवरी सुबह अपनी कार लेकर गांव में आया था. वहीं दिन में करीब 2:30 बजे अपनी कार में उनकी बहू, बेटी और भतीजी को बैठाकर ले गया .
यह भी पढ़ें-पिथौरागढ़: आदमखोर गुलदार से परेशान ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम
दीपक ने उनकी बहू को गांव में उतार दिया और उनकी पुत्री व भतीजी को अपने साथ बिना बताए कहीं ले गया. वहीं दोनों नाबालिग लड़कियां देर शाम तक वापस नहीं आई. ग्रामीणों और पुलिस द्वारा ढूंढने पर दीपक उनकी पुत्री व भतीजी को सड़क पर उतारकर भाग गया. मामले में पुलिस ने रेप व पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.