काशीपुर: उधमसिंह नगर जिले के बाजपुर में बीती 4 अगस्त हुई अहमद हसन की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि अहमद हसन की पत्नी ने ही अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. अहमद हसन की पत्नी रुबीना का अपने चचेरे भाई के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस कारण उन्होंने अहमद हसन को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. प्लान के तहत ही दोनों ने अहमद हसन की हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी हसन की मौत: पुलिस ने बताया कि रुबीना और उसके प्रेमी का जो रिश्ते में चचेरा भाई भी लगता है, दोनों की योजना अहमद हसन की हत्या के बाद उसकी प्रॉपर्टी हड़पने की थी. उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पूरे मामले का खुलासा किया. पुलिस ने बताया कि बाजपुर के केशोवाला में रहने वाले अहमद हसन की बीती चार अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. पत्नी रुबीना का कहना था कि पति अहमद हसन ने तबीयत खराब होने पर दवा खाई थी, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी.
पढ़ें- टिहरी में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़, बिजनौर का युवक गिरफ्तार
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सच आया सामने: हालांकि अहमद हसन के घरवालों को रुबीना की बात पर यकीन नहीं था. इसीलिए अहमद हसन के चचेरे भाई आसिम ने पुलिस को तहरीर दी थी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में अहमद की मौत दवा खाने के बाद न होकर दम घुटने से निकली. इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू की, तो पूरा सच सामने आ गया.
8 महीने से चल रहा था दोनों के बीच प्रेम प्रसंग: पुलिस ने बताया कि अहमद हसन 2 साल पहले सितंबर में देश से बाहर बहरीन गया था. वहां से वापस लौटने पर ससुराल के पास ही मकान बनाकर रहने लगा और गांव में ही मेडिकल स्टोर भी खोल लिया. वहीं, 8 महीने पहले अहमद हसन की पत्नी रुबीना का अपने रिश्ते के भाई दानिश के साथ मेलजोल हो गया. धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं और बात प्यार तक पहुंच गई थी.
पढ़ें- मां ने डांटा तो युवती ने किया आत्महत्या का प्रयास, देहरादून पुलिस ने ऐसे बचाई जान
पति को बनाया रास्ते से हटाने का प्लान: इसी बीच फरवरी साल 2023 में दानिश सऊदी अरब चला गया. इस दौरान दानिश की रुबीना से व्हाट्सएप पर लगातार बात होती रही. जब दानिश सऊदी अरब से लौटा तो उसने और रुबीना ने अहमद हसन को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. अहमद हसन को मारने के पीछे की एक बड़ी वजह ये भी थी कि हसन अब दुबई वापस नहीं जाना चाहता था, वो बाजपुर में कोई कारोबार करके अपने परिवार के साथ जीवन बिताने का मन बना चुका था, जिसके लिए उसने मेडिकल स्टोर भी खोला था, जो रुबीना और दानिश को गवारा नहीं था. क्योंकि हसन के यहां रहने से दोनों के प्यार में खल्ल पड़ रहा था.
तकिये से घोंटा गला: योजना के तहत दोनों ने तकिये से हसन की गला घोंटकर हत्या कर दी और उसे एक सामान्य मौत दिखाने का प्रयास किया. पुलिस ने बताया कि मामले खुलने के बाद दानिश सऊदी अरब भागने की फिराक में था, जिसे पुलिस ने बाजपुर से दिल्ली जाते समय ही गिरफ्तार कर लिया.