रामनगर: जसपुर में पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पास से पुलिस को एक लाख रुपए की स्मैक बरामद हुई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. इसके बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया. उत्तराखंड पुलिस ने इन दिनों अवैध नशे के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है, जिसमें रामनगर पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हो रही है.
सोमवार को भी पुलिस ने जसपुर से दो लोगों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक जसपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों लोग स्मैक बेचने की फिराक में हैं, जिसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए एसआई अर्जुन सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. पुलिस टीम जसपुर-अहमदनगर रोड पर चेकिंग कर रही थी, तभी बाइक सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे.
पढ़ें- 48 घंटे में 5 शराब तस्कर गिरफ्तार, UP की शराब की खपत उत्तराखंड में हो रही पूरी!
हालांकि पुलिस कुछ ही दूरी पर घेराबंदी कर दोनों युवकों को पकड़ लिया. पुलिस ने जब उनकी चेकिंग की तो उनके पास से 43 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. बरामद की गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है. जसपुर पुलिस ने पिछले 10 दिनों में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से करीब 72 ग्राम से ज्यादा स्मैक बरामद हुई है. सभी आरोपी इस समय जेल में बंद है.