ETV Bharat / state

नेपाल से मटर के 21 कट्टे लाए जा रहे थे भारत, दो गिरफ्तार - udham singh nagar news

नेपाल से तस्करी कर भारत लाई जा रही मटर से भरी एक पिकअप को पुलिस ने पकड़ा. साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार करते हुए एसएसबी के हवाले किया है.

नेपाल से भारत की जा रही थी तस्करी
author img

By

Published : Apr 30, 2019, 6:58 AM IST

खटीमा: नेपाल से तस्करी कर भारत लाई जा रही मटर से भरी एक पिकअप को पुलिस ने पकड़ा. साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार करते हुए एसएसबी के हवाले किया है. इससे पूर्व भी मटर से भरी पिकअप को नेपाल से आते हुए पुलिस ने पकड़ा था.


नेपाल बॉर्डर खटीमा स्थित एसओ झनकईया जसविन्दर सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर नेपाल से तस्करी कर भारत लाई जा रही एक पिकअप जिसमें नेपाली मटर थी, को पकड़ा गया. पिकअप के साथ मटर तस्करी के आरोप में अजय कुमार व इंद्र सेन नाम के दो युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है.

नेपाल से भारत की जा रही थी तस्करी


पुलिस का कहना है कि नेपाल से मटर की भारत तस्करी की सूचना पर उन्होंने पिकअप को पकड़ा है. जिसमें 21 कट्टे नेपाली मटर के बरामद हुए हैं. पुलिस टीम ने पकड़े गये दोनों युवकों व मटर से भरी पिकअप को अग्रिम कार्रवाई के लिए एसएसबी के हवाले कर दिया है.

खटीमा: नेपाल से तस्करी कर भारत लाई जा रही मटर से भरी एक पिकअप को पुलिस ने पकड़ा. साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार करते हुए एसएसबी के हवाले किया है. इससे पूर्व भी मटर से भरी पिकअप को नेपाल से आते हुए पुलिस ने पकड़ा था.


नेपाल बॉर्डर खटीमा स्थित एसओ झनकईया जसविन्दर सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर नेपाल से तस्करी कर भारत लाई जा रही एक पिकअप जिसमें नेपाली मटर थी, को पकड़ा गया. पिकअप के साथ मटर तस्करी के आरोप में अजय कुमार व इंद्र सेन नाम के दो युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है.

नेपाल से भारत की जा रही थी तस्करी


पुलिस का कहना है कि नेपाल से मटर की भारत तस्करी की सूचना पर उन्होंने पिकअप को पकड़ा है. जिसमें 21 कट्टे नेपाली मटर के बरामद हुए हैं. पुलिस टीम ने पकड़े गये दोनों युवकों व मटर से भरी पिकअप को अग्रिम कार्रवाई के लिए एसएसबी के हवाले कर दिया है.

Intro:एंकर- नेपाल नेपाल से तस्करी कर भारत लाया जा रही मटर से भरी एक पिकअप को पुलिस ने पकड़ा। साथ ही दो तस्करों को भी पुलिस ने पकड़ कर एसएसबी के किया हवाले। पूर्व में भी एक मटर से भरी पिकअप नेपाल से आते हुए पुलिस ने पकडी थी।

नोट- खबर एफटीपी में - nepal ki matar pakdi -नाम के फोल्डर में है।


Body:वीओ- उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा की नेपाल से खुली सीमा होने के कारण यहां से तस्करी की काफी घटनाएं सामने आती रहती है। आज झनकईया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नेपाल से तस्करी कर भारत लाया जा रही एक पिकअप नेपाली मटर को पकड़ा है। पुलिस ने पिकअप के साथ मटर तस्करी के आरोप में अजय कुमार व इंद्र सेन नामक दोनों युवकों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि नेपाल से मटर की भारत तस्करी की सूचना पर उन्होंने पिकअप को पकड़ा है। जिसमें इक्कीस कट्टे नेपाली मटर के बरामद हुये है। साथ ही तस्करी के आरोप में दो युवकों को भी पकड़ा है। पुलिस पकड़े गये दोनों युवकों व मटर से भरी पिकअप को अग्रिम कार्यवाही हेतु एसएसबी के हवाले कर रही है।

बाइट- जसविन्दर सिंह एसओ झनकईया नेपाल बॉर्डर खटीमा


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.