खटीमा: नानकमत्ता पुलिस ने बीते रविवार को हुई बाइक लूट का खुलासा कर दिया है. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से पुलिस को 315 बोर का तमंचा और जिंदा कारसूत भी मिला है.
पढ़ें- लक्सर में मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, रेल यातायात बाधित
जानकारी के मुताबिक, रविवार को नानकमत्ता थाने में चकरपुर निवासी सागर वर्मा ने एक तहरीर दी थी, जिसमें उसने कहा था कि दो युवकों ने नानकमत्ता क्षेत्र में तमंचा दिखाकर उसकी बाइक लूट ली है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तत्काल पुलिस की एक टीम गठित की गई थी.
सोमवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बाइक लूट के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों का नाम बगीचा सिंह व सुखदेव सिंह है. आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.