रुद्रपुर: शहर में कुछ दिनों पूर्व कृष्णा कॉलोनी से ई-रिक्शा बैटरी चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने वादी की शिकायत पर तत्काल एक्शन लेते हुए वीडियो के आधार पर दो बैटरियों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
गौर हो कि 18 जनवरी की रात को ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र के कृष्णा कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने ई-रिक्शा से बैटरी चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद चोरी की घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा था. 19 जनवरी को वादी अनुराग द्वारा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था. जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी वीडियो के आधार पर आरोपियों की धरपकड़ तेज कर दी थी.
पढ़ें-थाईलैंड की तर्ज पर राज्य में डिसीजन सपोर्ट सिस्टम होगा विकसित, आपदाओं में मिलेगा लाभ
बीते देर रात पुलिस टीम द्वारा तीन आरोपियों को सिडकुल ढाल से गिरफ्तार किया गया. आरोपियों की निशानदेही पर दोनों बैटरियों को बरामद कर लिया गया है. आरोपियों की पहचान अर्जुन सिंह, प्रशांत शर्मा, अमित सागर निवासी राजा कालोनी ट्रांजिट कैम्प के रूप में हुई है.