रुद्रपुर: 4 मई को रुद्रपुर कोतवाली इलाके के मलसा गिरधपुर गांव में हुई फायरिंग मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में नामजद सात आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार किया है. कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.
4 मई की रात मलसा गिरधरपुर गांव में बदमाशों ने मदनलाल और उनके बेटे के साथ मारपीट की थी और फायरिंग की भी की. मारपीट में जख्मी मदनलाल और उनके बेटे का इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.
ये भी पढ़ें: ये कश्मीर नहीं मुनस्यारी है...स्वागत को तैयार है उत्तराखंड का पहला ट्यूलिप गार्डन
एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली कि तीन आरोपी लालपुर गदरपुर रोड के पास मौजूद हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने राजकुमार कक्कड़ उर्फ राजू, जाहिद अली, सनी उर्फ संजीत सिंह को गदरपुर रोड के तेल मिल के पास से गिरफ्तार किया. एसपी सिटी ने मामले में फरार अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कही है.