खटीमा: उधम सिंह नगर की खटीमा पुलिस ने किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
कोतवाली खटीमा के एक गांव के व्यक्ति ने कोतवाली पहुंच कर पुलिस को तहरीर दी थी कि एक फरवरी को उसकी 13 वर्षीय बेटी अपने घर के पास खड़ी थी. इसी बीच पड़ोस के एक युवक ने उसे खींचकर पास ही बन रहे निर्माणाधीन मंदिर के पीछे ले गया, जहां उसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. व्यक्ति ने बताया कि पड़ोसियों की मदद से काफी खोजबीन करने के बाद पता चला उसकी बेटी गांव के रास्ते में मिली.
ये भी पढ़ें: हरियाणा पुलिस के SI-कांस्टेबल समेत 6 पर केस दर्ज, ₹5 लाख मांगने का आरोप
इस दौरान नाबालिग काफी डरी सहमी थी. घर पहुंचने के बाद उसने बताया कि पड़ोस के युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. पीड़िता के पिता की ओर से 5 फरवरी को कोतवाली में तहरीर लिखाने बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश में जुटी थी. वहीं बीते दिन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.