काशीपुर: आईटीआई थाना क्षेत्र में बीती रात्रि शादी समारोह में झगड़ा होने पर एक व्यक्ति ने पुराने विवाद के चलते अवैध पिस्टल से एक व्यक्ति पर फायर झोंक दिया था. इस घटना में गोली युवक के कान को छूती हुई निकल गई. इसके बाद आरोपी ने दूसरा फायर भी झोंक दिया, लेकिन राउंड पिस्टल के चैंबर में ही फंस गया. जिससे शादी में अफरा तफरी मच गई. वहीं, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार लिया है.
एसपी प्रमोद कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मुदित शर्मा निवासी कटोराताल अपनी तीन एंबुलेंस का संचालन करता है जबकि प्रियांक निवासी कविनगर मुरादाबाद रोड स्थित एक अस्पताल का कर्मी है. दो माह पूर्व अस्पताल में एंबुलेंस को हटाने को लेकर दोनों में विवाद हो गया था. जिस पर मुदित ने प्रियांक को जान से मारने की धमकी दी थी. ऐसे में करीब 20 दिन पहले दोनों की बरेली में एक शादी में डीजे में डांस के दौरान गाली गलौज और झगड़ा हो गया था. इस पर दोस्तों ने बीच बचाव कर अलग कर दिया था.
पढ़ें- ट्रंचिंग ग्राउंड की जमीन पर कब्जा लेने में नगर निगम के छूटे पसीने, झेलना पड़ा विरोध
वहीं, कल देर रात्रि रुद्राक्ष गार्डन में शादी के दौरान भी दोनों का डीजे में डांस करते समय झगड़ा हो गयाय इस पर फिर लोगों ने बीच बचाव कर दोनों को अलग कर दिया. जिसके बाद प्रियांक डीजे से हटकर गार्डन के गेट पर आ गया. 15 से 20 मिनट बाद मुदित भी गेट पर आया और उसने प्रियांक के सिर पर कंट्रीमेड अवैध पिस्टल लगाकर फायर कर दिया. गोली प्रियांक के कान को छूकर चली गई. मुदित ने दोबारा फायर किया तो राउंड पिस्टल के चैंबर में ही फंस गया. जिससे शादी में दहशत फैल गई. जिसके बाद मुदित अपने दोस्तों के साथ फरार हो गया.
पढ़ें- विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर एक करोड़ 22 लाख रुपए ठगे
पुलिस ने इस मामले में पीड़ित की तहरीर आरोपी के खिलाफ जान से मारने की नियत समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी मुदित शर्मा को अवैध पिस्टल 32 बोर तथा तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं, घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा कारतूस बरामद किया है.