काशीपुरः उधम सिंह नगर के काशीपुर में पुलिस ने अफीम के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर तमंचा लहराने वाले युवक को भी पुलिस ने दबोचा है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया, फिर कोर्ट में पेश किया. जहां से दोनों आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है.
दरअसल, उधम सिंह नगर पुलिस नशा तस्करी को रोकने के लिए टीम बनाकर अभियान चला रहा है. इसी के तहत प्रतापपुर चौकी प्रभारी कपिल कांबोज के नेतृत्व में टीम ने हेमपुर रोड पर सैनिक कॉलोनी पुलिया के पास एक बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे दबोच लिया. जब आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 900 ग्राम अफीम बरामद हुआ. पुलिस की मानें तो आरोपी का नाम सतविंदर सिंह पुत्र कुंवर पाल है. जो शिवलालपुर अमर झंडा का रहने वाला है.
ये भी पढ़ेंः एक ही फैक्ट्री में तीन बार चोरी करने वाले शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे, लाखों का माल बरामद
सोशल मीडिया पर तमंचा लहराने वाला युवक गिरफ्तारः काशीपुर में अपनी धाक बनाने और इलाके में दहशत फैलाने की नियत से एक युवक को तमंचा लहराया दिया. इतना ही नहीं आरोपी युवक ने डिस्को गाने पर तमंचा लहराते हुए डांस किया फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने युवक को खोजते हुए उसके पास पहुंची. जहां आरोपी युवक के पास से अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस मिले.
जानकारी के मुताबिक, काशीपुर के कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र के ग्राम जुड़का निवासी गौतम पुत्र ब्रह्मपाल सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अवैध तमंचे के साथ तस्वीर पोस्ट की थी. जिसको लेकर जनता में डर का माहौल हो गया था. जिसका संज्ञान लेते हुए काशीपुर पुलिस ने तत्परता से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल की हवा खाने भेज दिया है. घटना का खुलासा काशीपुर के पुलिस अधीक्षक अभय सिंह और क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान उन्होंने सख्त चेतावनी दी है कि इस तरीके की पोस्ट डालने वाले व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.