गदरपुर: उत्तर प्रदेश पुलिस के कॉन्स्टेबल मयंक की हत्या करने वाले मुख्य शूटर को गदरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि मयंक हत्याकांड के खुलासा के लिए पुलिस गंभीरता से जांच करने में लगी है. जिसमें पुलिस ने इससे पहले दो लोगों को जेल भेजा था और आज मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बता दें मयंक उत्तर प्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर पीलीभीत में डायल हंड्रेड में नियुक्त था. मयंक का चंदेला गांव के रहने वाले मनोज दुबे से विवाद चल रहा था. इस विवाद में मनोज दुबे उक्त भूमि पर तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सहयोग से कब्जा कर चुका था. जिसका विरोध करने पर मनोज दुबे ने अपने साथियों के साथ मिलकर गदरपुर थाना क्षेत्र के खालसा ढाबे पर मयंक की हत्या कर दी थी.
पढ़ें: मंदी की मार झेलता ऑटोमोबाइल सेक्टर, सरकारी राजस्व को हो रहा भारी नुकसान
एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने कहा कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस को मयंक हत्याकांड के मुख्य शूटर वीरेंद्र सिंह उर्फ सन्नी को गिरफ्तार किया. जिसके पास से एक अवैध पिस्टल, दो कारतूस और बिना रजिस्ट्रेशन की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई है.