ETV Bharat / state

उधमसिंहनगर: STF ने घर में दबिश देकर हथियार के साथ चार बदमाशों को पकड़ा, हो रही पूछताछ - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

उधमसिंह नगर जिले में उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) और स्थानीय पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने घर में दबिश देकर हथियारों के साथ चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 7:50 PM IST

रुद्रपुर: उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की कुमाऊं यूनिट और किच्छा कोतवाली पुलिस ने असलहों के साथ चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. अभी आरोपियों से पूछताछ जारी है. पुलिस को शक है कि आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम की फिराक में थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया.

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें बदमाशों के बारे में कुछ सूचना मिली थी, जिसके बाद उत्तराखंड एसटीएफ और किच्छा कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने एक घर में दबिश थी. दबिश के दौरान टीम को घर में मौजूद चार बदमाश मिले, जिनके पास अवैध असलहा भी था.
पढ़ें- हरिद्वार SSP के साथ फोटो खिंचवाकर लोगों को दिखा रहा था रौब, अब 'सलमान' को खोज रही पुलिस

इस मामले में पुलिस अभी खुल कुछ भी नहीं बोल रही है. उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी की तरफ से जो बयान आया है, उसके मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि किच्छा में काली मंदिर के पास एक मकान है, जहां कुछ संदिग्ध लोग ठहरे हुए हैं. पुलिस ने जब वहां पर दबिश दी तो कमरे में हथियार बंद बदमाश बैठे हुए थे. पुलिस अभी बदमाशों से पूछताछ करने में लगी हुई है, ताकि उनकी योजना के बारे में पता लग सके. इसके साथ ही बदमाशों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है.
पढ़ें- नशीली दवाइयों के साथ डी फार्मा छात्र सहित दो गिरफ्तार, लक्सर पुलिस ने देसी शराब के साथ एक को पकड़ा

बता दें कि पंजाब पुलिस की तरफ से घोषित भगोड़े और खालिस्थानी समर्थक वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल और उसके साथियों की तलाश में उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में पुलिस हाई अलर्ट पर है. पुलिस सभी तरह की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी है. पुलिस ने इन दिनों अपना खुफिया नेटवर्क भी एक्टिव कर रखा है. उसका ही नतीजा है कि पुलिस को छोटी से छोटी इनपुट भी मिल रही है और उसी इनपुट के आधार पर पुलिस ने आज चार बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया.

रुद्रपुर: उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की कुमाऊं यूनिट और किच्छा कोतवाली पुलिस ने असलहों के साथ चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. अभी आरोपियों से पूछताछ जारी है. पुलिस को शक है कि आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम की फिराक में थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया.

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें बदमाशों के बारे में कुछ सूचना मिली थी, जिसके बाद उत्तराखंड एसटीएफ और किच्छा कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने एक घर में दबिश थी. दबिश के दौरान टीम को घर में मौजूद चार बदमाश मिले, जिनके पास अवैध असलहा भी था.
पढ़ें- हरिद्वार SSP के साथ फोटो खिंचवाकर लोगों को दिखा रहा था रौब, अब 'सलमान' को खोज रही पुलिस

इस मामले में पुलिस अभी खुल कुछ भी नहीं बोल रही है. उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी की तरफ से जो बयान आया है, उसके मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि किच्छा में काली मंदिर के पास एक मकान है, जहां कुछ संदिग्ध लोग ठहरे हुए हैं. पुलिस ने जब वहां पर दबिश दी तो कमरे में हथियार बंद बदमाश बैठे हुए थे. पुलिस अभी बदमाशों से पूछताछ करने में लगी हुई है, ताकि उनकी योजना के बारे में पता लग सके. इसके साथ ही बदमाशों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है.
पढ़ें- नशीली दवाइयों के साथ डी फार्मा छात्र सहित दो गिरफ्तार, लक्सर पुलिस ने देसी शराब के साथ एक को पकड़ा

बता दें कि पंजाब पुलिस की तरफ से घोषित भगोड़े और खालिस्थानी समर्थक वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल और उसके साथियों की तलाश में उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में पुलिस हाई अलर्ट पर है. पुलिस सभी तरह की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी है. पुलिस ने इन दिनों अपना खुफिया नेटवर्क भी एक्टिव कर रखा है. उसका ही नतीजा है कि पुलिस को छोटी से छोटी इनपुट भी मिल रही है और उसी इनपुट के आधार पर पुलिस ने आज चार बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.