काशीपुर: आईटीआई थाना पुलिस ने चोरी का प्रयास करने वाले चार आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की. चारों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया गया है. इस मामले की रिपोर्ट बैंक के शाखा प्रबंधक पीयूष कुमार ने दर्ज कराई थी.
दरअसल, बीती 27 सितंबर को पुलिस को डायल 112 से बाजपुर रोड स्थित सिटी पेट्रोल पंप के पास पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम के ताले काटे जाने की सूचना मिली थी. आरोपियों ने सेना में भर्ती की तैयारी के लिए एटीएम तोड़ने का प्रयास किया था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की.
पढ़ें: निजी स्कूल की मनमानी की खिलाफ सड़क पर उतरेंगे अभिभावक
आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि सेना में भर्ती होने की तैयारी के लिए उन्हें पैसों की जरूरत थी. जिसके चलते उन्होंने चोरी की योजना बनाई थी लेकिन, अच्छे हथियार न होने के कारण वो इसमें कामयाब नहीं हो पाए. उन्होंने बताया कि यूट्यूब से प्रेरित होकर उन्होंने इस घटना को अंजाम देने का प्रयास किया था.
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने बताया कि पकड़ में आए अभियुक्तों का नाम गुड्डू, संजीव, कमल और दीपक है. चारों अभियुक्त 21 से 24 साल के हैं, जिसमें से दो यूपी और दो काशीपुर के रहने वाले हैं.