ETV Bharat / state

चरस और स्मैक तस्कर गिरफ्तार, खटीमा में दो वांछित अपराधी धरे - खटीमा न्यूज

पुलिस चरस तस्कर का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है, ताकि उसके नेटवर्क का पता किया जा सके और अवैध नशे के इस कारोबार पर लगाम लगाई जा सके.

Khatima hemp case
Khatima hemp case
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 9:42 PM IST

Updated : Jan 14, 2021, 10:40 PM IST

खटीमा: उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में पुलिस ने तीन किलो चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. वहीं, खटीमा में ही पुलिस ने दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

नेपाल की सीमा से लगे खटीमा में अवैध नशे का काला कारोबार बड़ी तेजी से फैल रहा है. जिस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस इन दिनों खटीमा समेत असपास के इलाके में अभियान चला रही है. इसके तहत गुरुवार को खटीमा कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सबौरा गांव निवासी बलदेव सिंह राणा को तीन किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया.

पढ़ें- मकान में मृत मिला चौकीदार, जांच में जुटी पुलिस

खटीमा सीओ मनोज ठाकुर ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर अवैध नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. गुरुवार को पुलिस ने बलदेव सिंह राणा नाम के एक आरोपी को तीन किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

police-arrested
वांछित अपराधी गिरफ्तार.

दो वांछित गिरफ्तार

खटीमा पुलिस ने दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी का नाम रियाजुद्दीन है, जो पोक्सो एक्ट के एक मामले में फरार चल रहा था. इस अलावा कोर्ट से एनबीडब्ल्यू वारंटी अभियुक्त सुरेश को भी गिरफ्तार किया है.

हल्द्वानी में स्मैक तस्कर गिरफ्तार

हल्द्वानी पुलिस ने गुरुवार को तीन स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस को 18 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेजा दिया है. एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि काफी दिनों से उन्हें स्मैक तस्करी की सूचना मिली थी. गुरुवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इनके खिलाफ कार्रवाई की. पकड़े गए दो आरोपी वनभूलपूरा के रहने वाले है, जिनका नाम मोहम्मद सलीम और मोहम्मद फैजान है, जबकि एक आयुक्त का नाम प्रेमपाल है जो उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला है.

खटीमा: उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में पुलिस ने तीन किलो चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. वहीं, खटीमा में ही पुलिस ने दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

नेपाल की सीमा से लगे खटीमा में अवैध नशे का काला कारोबार बड़ी तेजी से फैल रहा है. जिस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस इन दिनों खटीमा समेत असपास के इलाके में अभियान चला रही है. इसके तहत गुरुवार को खटीमा कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सबौरा गांव निवासी बलदेव सिंह राणा को तीन किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया.

पढ़ें- मकान में मृत मिला चौकीदार, जांच में जुटी पुलिस

खटीमा सीओ मनोज ठाकुर ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर अवैध नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. गुरुवार को पुलिस ने बलदेव सिंह राणा नाम के एक आरोपी को तीन किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

police-arrested
वांछित अपराधी गिरफ्तार.

दो वांछित गिरफ्तार

खटीमा पुलिस ने दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी का नाम रियाजुद्दीन है, जो पोक्सो एक्ट के एक मामले में फरार चल रहा था. इस अलावा कोर्ट से एनबीडब्ल्यू वारंटी अभियुक्त सुरेश को भी गिरफ्तार किया है.

हल्द्वानी में स्मैक तस्कर गिरफ्तार

हल्द्वानी पुलिस ने गुरुवार को तीन स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस को 18 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेजा दिया है. एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि काफी दिनों से उन्हें स्मैक तस्करी की सूचना मिली थी. गुरुवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इनके खिलाफ कार्रवाई की. पकड़े गए दो आरोपी वनभूलपूरा के रहने वाले है, जिनका नाम मोहम्मद सलीम और मोहम्मद फैजान है, जबकि एक आयुक्त का नाम प्रेमपाल है जो उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला है.

Last Updated : Jan 14, 2021, 10:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.