ETV Bharat / state

यूपी का बदमाश उत्तराखंड में धरा गया, बिजनौर में ड्राइवर को गोली मारकर लूटी थी कार - रुद्रपुर लेटेस्ट न्यूज

यूपी में कार लूट की वारदात को अंजाम देकर उत्तराखंड में पनाह लेने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को रुद्रपुर से अरेस्ट किया गया है. आरोपी ने यूपी के बिजनौर जिले में रविवार को कार लूट की वारदात को अंजाम दिया था और ड्राइवर को गोली भी मार दी थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 8, 2022, 3:26 PM IST

रुद्रपुर: यूपी के बिजनौर जिले में ड्राइवर को गोली मारकर कार लूटने की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश को यूपी और उत्तराखंड पुलिस ने उधमसिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से लूट गई कार भी बरामद कर ली है. गिरफ्तारी के बाद यूपी पुलिस आरोपी को बिजनौर लेकर चली गई है.

आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम शुभदीप निवासी गाये रामपुर हीरा बंडा शाहजहांपुर बताया है. पुलिस ने मुताबिक आरोपी ने बिजनौर जिले के नगीना थाना क्षेत्र में कार लूट की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी ने कार के ड्राइवर को गोली भी मारी थी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था.
पढ़ें- कार की टक्कर से हवा में कई फीट उछला युवक, खौफनाक VIDEO आया सामने

यूपी पुलिस ने तत्काल उत्तराखंड पुलिस से संपर्क किया और सूचना दी कि चोरी की कार के साथ एक आरोपी उत्तराखंड की तरफ भागा है. वहीं नगीना से एक टीम उत्तराखंड के लिए रवाना हुई. एसएसपी उधमसिंह नगर ने तत्काल जिले की पुलिस को अलर्ट किया और यूपी पुलिस के साथ मिलकर आरोपी की धरपकड़ में लग गई.

सोमवार सुबह करीब 5 बजे यूपी और उत्तराखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र से आरोपी को लूट की कार के साथ धर दबोचा. घायल ड्राइवर की हालत गंभीर बनी हुई है. कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि यूपी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी कार सहित चेकिंग के दौरान बगवाड़ा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. बिजनौर पुलिस आरोपी को यूपी ले गई.

रुद्रपुर: यूपी के बिजनौर जिले में ड्राइवर को गोली मारकर कार लूटने की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश को यूपी और उत्तराखंड पुलिस ने उधमसिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से लूट गई कार भी बरामद कर ली है. गिरफ्तारी के बाद यूपी पुलिस आरोपी को बिजनौर लेकर चली गई है.

आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम शुभदीप निवासी गाये रामपुर हीरा बंडा शाहजहांपुर बताया है. पुलिस ने मुताबिक आरोपी ने बिजनौर जिले के नगीना थाना क्षेत्र में कार लूट की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी ने कार के ड्राइवर को गोली भी मारी थी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था.
पढ़ें- कार की टक्कर से हवा में कई फीट उछला युवक, खौफनाक VIDEO आया सामने

यूपी पुलिस ने तत्काल उत्तराखंड पुलिस से संपर्क किया और सूचना दी कि चोरी की कार के साथ एक आरोपी उत्तराखंड की तरफ भागा है. वहीं नगीना से एक टीम उत्तराखंड के लिए रवाना हुई. एसएसपी उधमसिंह नगर ने तत्काल जिले की पुलिस को अलर्ट किया और यूपी पुलिस के साथ मिलकर आरोपी की धरपकड़ में लग गई.

सोमवार सुबह करीब 5 बजे यूपी और उत्तराखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र से आरोपी को लूट की कार के साथ धर दबोचा. घायल ड्राइवर की हालत गंभीर बनी हुई है. कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि यूपी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी कार सहित चेकिंग के दौरान बगवाड़ा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. बिजनौर पुलिस आरोपी को यूपी ले गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.