रुद्रपुर: उधम सिंह नगर की रम्पुरा चौकी की पुलिस ने गश्ती के दौरान एक नशा तश्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक के पास से 750 नशे के इंजेक्शन बरामद हुए हैं. आरोपी उत्तर प्रदेश से नशे की खेप लेकर रुद्रपुर में सप्लाई करता था. आरोपी का ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में मेडिकल स्टोर भी है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
आरोपी उत्तर प्रदेश के रामपुर से नशे के इंजेक्शन लेकर आता था और उसे मेडिकल स्टोर की आड़ में रुद्रपुर में सप्लाई करता था. पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम अनिल है. जब पुलिस की टीम खेड़ा के पास गश्त कर रही थी, तभी पुलिस को देख वो घबरा गया. शक होने पर जब टीम ने उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 750 नशे के इंजेक्शन बरामद हुए. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो अपने मेडिकल स्टोर से नशीले इंजेक्शन ले कर रम्पुरा क्षेत्र में सप्लाई करता था.
ये भी पढ़ें: देहरादून: नगर निगम का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, सोमवार को निगम रहेगा बंद
कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि झील के पास खेड़ा से प्रीत विहार निवासी अनिल नाम के एक युवक को 750 नशे के इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.