ETV Bharat / state

काशीपुर की लुटेरी दुल्हन फैमिली समेत गिरफ्तार, युवक की सूझबूझ से पकड़ा गया गैंग

राजस्थान में एक परिवार को चूना लगाकर भागी लुटेरी दुल्हन (robber bride) को पुलिस ने काशीपुर से गिरफ्तार किया है. इस खेल में लुटेरी दूल्हन का पति और मां भी शामिल (robber bride husband arrested) थी. पूरे मामले में पुलिल ने कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया (police arrested 6 people) है. वहीं तीन लोग अभी फरार हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 10:08 PM IST

काशीपुर: उधमसिंह नगर पुलिस ने लुटेरी दुल्हन (robber bride) गिरोह का पर्दाफाश किया है. काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र पुलिस ने लुटेरी दुल्हन समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया (police arrested 6 people) है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों ने लुटेरी दुल्हन का पति और मां भी शामिल (robber bride husband arrested) है. उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने काशीपुर में इस मामले का खुलासा किया है.

उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि आईटीआई थाने में राजस्थान के उदयपुर जिले के थाना गुढ़ागौड़ के रहने वाले अवतार सिंह उर्फ अतुल ने तहरीर दी थी. अवतार सिंह ने पुलिस को बताया था कि बीते 19 सितंबर राजस्थान के ही सीकर जिले के गूलरभोज की रहने वाली रिया पुत्री प्रेम सिंह से उसकी शादी हुई थी. शादी के करीब एक हफ्ते बाद ही 25 सितंबर रात को रिया घर में रखे जेवरात और 50 हजार रुपए लेकर फरार हो गई (robber bride case Udaipur).

काशीपुर की लुटेरी दुल्हन फैमिली समेत गिरफ्तार.
पढ़ें-
'वो इसीलिए मरी..क्योंकि उसने प्रॉस्टिट्यूशन से किया था इनकार', अंकिता हत्याकांड पर बोले राहुल गांधी

बिचौलिया को भी नहीं लगने दी भनक: अवतार सिंह ने पुलिस को बताया कि इसके बाद उसने बिचौलिया पंकज निवासी जयपुर से संपर्क किया और उसे पूरी कहानी बताई. बिचौलिया पंकज ने अवतार सिंह को बताया कि रिया का असली नाम सुहानी पुत्री चौखेलाल है. आरोपी महिला उत्तराखंड के काशीपुर की रहने वाली है. उसका घर आईटीआई थाना क्षेत्र के हिम्मतपुर गांव में है. रिया पहले से ही शादीशुदा है और उसके पति का नाम बाबू है.

बिचौलिया ने दिए करीब 1.50 लाख रुपए: बिचौलिया पंकज ने बताया कि उसने पति समेत मां रेखा, सिमरन, राजेन्द्र सिंह उर्फ राजू, अनूप तिवारी, पाल कौर, प्रवीण कुमार उर्फ रामवीर उर्फ ठाकुर के साथ मिलकर धोखेधड़ी से शादी की है. आरोपियों ने बिचौलिये पंकज को बताया था कि रिया के माता पिता का बचपन में ही देहांत हो गया था, इस दौरान इन्होंने विवाह के सामान आदि के बहाने उससे 95 हजार रूपये खाते में डलवा लिए और 70 हजार रुपए नकद भी लिए.
पढ़ें- इंसाफ मांगने गई महिला को कोतवाल ने बुलाया घर, लूटी 'इज्जत', वीडियो देख DGP ने किया सस्पेंड

एसएसपी ने गठित की थी टीम: बताया गया कि रिया उर्फ सुहानी के साथ अनूप तिवारी, पाल कौर, राजू, प्रवीण कुमार उर्फ रामबाबू, सिमरन, पंकज व रिया का पति बाबू ने षड्यंत्र के तहत विवाह करवाया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 120बी, 417, 420, 468, 471 आईपीसी में नामजद मुकदमा दर्ज कर एसएसपी के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपाधीक्षक के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक आईटीआई आशुतोष सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की.

तीन आरोपी अभी फरार: पुलिस टीम ने मंगलवार को हिम्मतपुर से अभियुक्त गण सुहानी उर्फ रिया, रेखा पत्नी चोखेलाल, सिमरन उर्फ सुखविन्दर कौर, राजेन्द्र सिंह उर्फ राजू, बाबू पुत्र जागन लाल और पंकज पुत्र बुद्ध सिंह को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी अनूप तिवारी पुत्र हरिशंकर निवासी जालौन यूपी, प्रवीण कुमार उर्फ रामवीर उर्फ ठाकुर, पाल कौर पत्नी प्रेम सिंह निवासी गुलरभोज थाना गदरपुर फरार है.

मां भी साजिश में शामिल: पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सुहानी पुत्री चोखेलाल ने सिमरन उर्फ सुखविन्दर कौर अपने पति बाबू पुत्र जागन लाल, राजू उर्फ राजेन्द्र पुत्र सतनाम सिंह, पंकज तिवारी, प्रवीण कुमार और पाल कौर के साथ मिलकर योजना बनाकर धोखाधड़ी करने की नियत से फर्जी दस्तावेज बनाकर झूठी शादी रचाई और मौका मिलते ही सुहानी उर्फ रिया घर से कुछ जेवर और पचास हजार रुपए लेकर फरार हो गई.
पढ़ें- अंकिता हत्याकांड में इस्तेमाल बाइक-स्कूटी SIT ने की बरामद, पूर्व कर्मचारियों को पूछताछ के लिए बुलाया

लुटेरी दुल्हन के इस खेल में सुहानी उर्फ रिया की मां रेखा भी शामिल रही. किसी भी कानूनी पचड़े से बचने के लिए मां रेखा ने अपने पति चौखेलाल की तरफ से सुहानी की थाना आईटीआई में झूठी गुमशुदगी दर्ज करा दी थी.

काशीपुर: उधमसिंह नगर पुलिस ने लुटेरी दुल्हन (robber bride) गिरोह का पर्दाफाश किया है. काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र पुलिस ने लुटेरी दुल्हन समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया (police arrested 6 people) है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों ने लुटेरी दुल्हन का पति और मां भी शामिल (robber bride husband arrested) है. उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने काशीपुर में इस मामले का खुलासा किया है.

उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि आईटीआई थाने में राजस्थान के उदयपुर जिले के थाना गुढ़ागौड़ के रहने वाले अवतार सिंह उर्फ अतुल ने तहरीर दी थी. अवतार सिंह ने पुलिस को बताया था कि बीते 19 सितंबर राजस्थान के ही सीकर जिले के गूलरभोज की रहने वाली रिया पुत्री प्रेम सिंह से उसकी शादी हुई थी. शादी के करीब एक हफ्ते बाद ही 25 सितंबर रात को रिया घर में रखे जेवरात और 50 हजार रुपए लेकर फरार हो गई (robber bride case Udaipur).

काशीपुर की लुटेरी दुल्हन फैमिली समेत गिरफ्तार.
पढ़ें- 'वो इसीलिए मरी..क्योंकि उसने प्रॉस्टिट्यूशन से किया था इनकार', अंकिता हत्याकांड पर बोले राहुल गांधी

बिचौलिया को भी नहीं लगने दी भनक: अवतार सिंह ने पुलिस को बताया कि इसके बाद उसने बिचौलिया पंकज निवासी जयपुर से संपर्क किया और उसे पूरी कहानी बताई. बिचौलिया पंकज ने अवतार सिंह को बताया कि रिया का असली नाम सुहानी पुत्री चौखेलाल है. आरोपी महिला उत्तराखंड के काशीपुर की रहने वाली है. उसका घर आईटीआई थाना क्षेत्र के हिम्मतपुर गांव में है. रिया पहले से ही शादीशुदा है और उसके पति का नाम बाबू है.

बिचौलिया ने दिए करीब 1.50 लाख रुपए: बिचौलिया पंकज ने बताया कि उसने पति समेत मां रेखा, सिमरन, राजेन्द्र सिंह उर्फ राजू, अनूप तिवारी, पाल कौर, प्रवीण कुमार उर्फ रामवीर उर्फ ठाकुर के साथ मिलकर धोखेधड़ी से शादी की है. आरोपियों ने बिचौलिये पंकज को बताया था कि रिया के माता पिता का बचपन में ही देहांत हो गया था, इस दौरान इन्होंने विवाह के सामान आदि के बहाने उससे 95 हजार रूपये खाते में डलवा लिए और 70 हजार रुपए नकद भी लिए.
पढ़ें- इंसाफ मांगने गई महिला को कोतवाल ने बुलाया घर, लूटी 'इज्जत', वीडियो देख DGP ने किया सस्पेंड

एसएसपी ने गठित की थी टीम: बताया गया कि रिया उर्फ सुहानी के साथ अनूप तिवारी, पाल कौर, राजू, प्रवीण कुमार उर्फ रामबाबू, सिमरन, पंकज व रिया का पति बाबू ने षड्यंत्र के तहत विवाह करवाया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 120बी, 417, 420, 468, 471 आईपीसी में नामजद मुकदमा दर्ज कर एसएसपी के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपाधीक्षक के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक आईटीआई आशुतोष सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की.

तीन आरोपी अभी फरार: पुलिस टीम ने मंगलवार को हिम्मतपुर से अभियुक्त गण सुहानी उर्फ रिया, रेखा पत्नी चोखेलाल, सिमरन उर्फ सुखविन्दर कौर, राजेन्द्र सिंह उर्फ राजू, बाबू पुत्र जागन लाल और पंकज पुत्र बुद्ध सिंह को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी अनूप तिवारी पुत्र हरिशंकर निवासी जालौन यूपी, प्रवीण कुमार उर्फ रामवीर उर्फ ठाकुर, पाल कौर पत्नी प्रेम सिंह निवासी गुलरभोज थाना गदरपुर फरार है.

मां भी साजिश में शामिल: पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सुहानी पुत्री चोखेलाल ने सिमरन उर्फ सुखविन्दर कौर अपने पति बाबू पुत्र जागन लाल, राजू उर्फ राजेन्द्र पुत्र सतनाम सिंह, पंकज तिवारी, प्रवीण कुमार और पाल कौर के साथ मिलकर योजना बनाकर धोखाधड़ी करने की नियत से फर्जी दस्तावेज बनाकर झूठी शादी रचाई और मौका मिलते ही सुहानी उर्फ रिया घर से कुछ जेवर और पचास हजार रुपए लेकर फरार हो गई.
पढ़ें- अंकिता हत्याकांड में इस्तेमाल बाइक-स्कूटी SIT ने की बरामद, पूर्व कर्मचारियों को पूछताछ के लिए बुलाया

लुटेरी दुल्हन के इस खेल में सुहानी उर्फ रिया की मां रेखा भी शामिल रही. किसी भी कानूनी पचड़े से बचने के लिए मां रेखा ने अपने पति चौखेलाल की तरफ से सुहानी की थाना आईटीआई में झूठी गुमशुदगी दर्ज करा दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.