खटीमा: उधम सिंह नगर में नशे के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी के तहत पुलिस ने खटीमा और नानकमत्ता में संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 21 स्मैक तस्करों को नशे के सामान के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, 3 स्मैक तस्कर मौके से भागने में सफल रहे.
पढ़ें: पेड़ काटने गई वन विकास निगम की टीम को ग्रामीणों ने बैरंग लौटाया
सीमांत क्षेत्र खटीमा और उसके आस-पास के थाना क्षेत्रों में युवा पीढ़ी में स्मैक का नशा काफी बढ़ता जा रहा है. इसे रोकने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. खटीमा पुलिस और नानकमत्ता पुलिस ने सीओ खटीमा मनोज ठाकुर के नेतृत्व में गिद्धौर गांव में स्मैक तस्करों हरजिंदर सिंह, शक्ति सिंह और छेगी सिंह के घर पर छापा मारा. इस दौरान पुलिस ने मौके से 21 स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया. पकड़े तस्करों में से 16 युवक और 5 नाबालिग थे. पुलिस ने मौके से 11 मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, 19 मोबाइल 45,100 रुपए नकद, 13 ग्राम स्मैक व नशा करने का सामान बरामद किया है. पकड़े गए सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया. जिस पर न्यायालय ने सभी को निजी मुचलके पर जमानत दे दी.
वहीं, पुलिस ने मौके से फरार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.