काशीपुर: कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद देशभर में लोग दीया और मोमबत्ती जलाकर एकजुटता दिखा रहे हैं. उत्तराखंड में भी कोरोना से सीधा मुकाबला कर रहे योद्धाओं का लोगों को हौसला बढ़ाया. इस दौरान लोगों ने दीपक, मोमबत्ती, टॉर्च जलाकर एकजुटता का संदेश दिया.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बढ़ी कोरोना मरीजों की 'रफ्तार', सरकार के लिए चुनौती
काशीपुर में जैसे ही घड़ी की सुई ने 9 बजाया, लोग अपने घरों और छतों पर मोमबत्ती, दीपक जलाना शुरू कर दिया. पीएम मोदी की अपील को सफल बनाते हुए लोगों ने एकजुटता का संदेश दिया.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों ने घरों की लाइटें बंद रखी और दरवाजे पर दीपक और मोमबत्ती जलाया, ताकि इसकी रोशनी से कोरोना देश छोड़ने पर मजबूर हो सके.