काशीपुर: प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे (PM Former advisor Bhaskar Khulbe) और उत्तराखंड सहकारिता सचिव आईएएस बीवीआरसी पुरुषोत्तम (Uttarakhand Cooperative Secretary BVRC Purushottam) ने उद्यान विभाग के प्रोजेक्ट स्मार्ट इरिगेशन फॉर हॉर्टिकल्चर(Smart Irrigation for Horticulture), अरोमा पार्क (Aroma Park) और सहकारिता विभाग के मल्टीपरपज कॉम्पलेक्स का स्थलीय निरीक्षण किया.
उत्तराखंड ग्राम्य विकास, सहकारिता, पशुपालन, मत्स्य एवं डेयरी विभाग के सचिव आईएएस बीवीआरसी पुरुषोत्तम और प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे काशीपुर पहुंचे. जहां उन्होंने बाजपुर रोड स्थित उद्यान विभाग पहुंचकर आम के पौधों का पौधरोपण किया. इस दौरान उन्होंने उद्यान विभाग के प्रोजेक्ट स्मार्ट इरिगेशन फॉर हॉर्टिकल्चर, अरोमा पार्क एवं सहकारिता विभाग के मल्टीपरपज कॉम्पलेक्स का स्थलीय निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें: पुनर्निर्माण की बाट जोह रहा शहीद बलवंत सिंह मार्ग, ग्रामीणों की तनी भौहें
निरीक्षण के दौरान उन्होंने उद्यान विभाग के प्रदेश एवं जिला स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद वह कुंडेश्वरी के पास स्थित एस्कॉर्ट में 2025 तक तैयार होने वाले अरोमा पार्क का निरीक्षण किया. हालांकि प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार निरीक्षण के दौरान मीडिया से कुछ नहीं बोले.
सचिव आईएएस बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने कहा अरोमा पार्क की प्रगति को देखने के लिए निरीक्षण किया गया. दिसंबर में नए निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे. यही नहीं ड्रैगन फ्रूट और आलू बीज उत्पादन क्षेत्र के लिए भी यहां संभावनाएं तलाश की जा रही हैं. जिस तरह से हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर ऑर्गेनिक क्षेत्र विकसित हुआ है, उसी तरह तराई क्षेत्र को भी विकसित करने के लिए रणनीति बनाई है, जो जल्द धरातल पर नजर आयेगी.