खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा की सुरई वन रेंज की गश्ती टीम को लकड़ी तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. वन विभाग की गश्ती टीम ने यूपी बॉर्डर के पास रघुलिया गांव में मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर एक पिकअप गाड़ी को पकड़ा है. रात के अंधेरा का फायदा उठाकर पिकअप चालक और लकड़ी तस्कर भागने में सफल हो गए. वन विभाग द्वारा पकड़ी गई पिकअप गाड़ी में भारी मात्रा में यूकेलिप्टस की लकड़ी भरी हुई है. वन विभाग की टीम ने पिकअप गाड़ी को वन अधिनियम की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर सीज कर दिया है.
वहीं, सुरई वन रेंज के वन क्षेत्राधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि वन विभाग को सूचना मिली थी कि कुछ लकड़ी तस्कर लकड़ी तस्करी करने की फिराक में हैं. जिस पर वन विभाग की गश्ती टीम लगातार यूपी बॉर्डर के पास गश्त कर रही थी. कल रात को वन विभाग की गश्ती टीम जैसे ही रघूलिया गांव के पास पहुंची तो एक पिकअप आती हुई दिखाई दी. जिसको टीम ने घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया. उसी दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर चालक और लकड़ी तस्कर पिकअप छोड़कर फरार हो गए.
पढे़ं- सीएम चेहरे को लेकर जल्द साफ हो सकती है तस्वीर, अमित शाह के आवास पर हुई चर्चा
वन विभाग की गति टीम द्वारा पकड़ी गई पिकअप गाड़ी को अपनी अभिरक्षा में लेकर रेंज परिसर में सुरक्षित खड़ा कर दिया. पिकअप गाड़ी के अंदर भारी मात्रा में यूकेलिप्टस की लकड़ी पाई गई है. अज्ञात लकड़ी तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.