गदरपुरः उधमसिंह नगर की विधानसभा गदरपुर में गदरपुर बाईपास का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है. निर्माण कार्य न होने से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. इससे गुस्साए सैकड़ों कांग्रेसियों ने गदरपुर अनाज मंडी में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. सालों से रूका हुआ प्रस्तावित गदरपुर बाईपास का निर्माण कार्य पूरा ना होने से गदरपुर के मुख्य बाजार के बीचों-बीच से भारी वाहनों को गुजरने पड़ता है. इस कारण आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं.
उधर दूसरी तरफ आक्रोशित आम जानता और शहर के समाजसेवी 'बाईपास बनवाओ अभियान' को लेकर पिछले एक महीने से धरने पर बैठे हैं. इसी के तर्ज पर गदरपुर अनाज मंडी में कांग्रेसी नेता राजेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. साथ ही प्रस्तावित गदरपुर बाईपास का निर्माण कार्य जल्द पूरा कराने की मांग की.
कांग्रेसी नेता राजेंद्र पाल सिंह का कहना है कि यह बाईपास न बनने के कारण आए दिन लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. अब तक दो दर्जन से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. उसके बावजूद भी क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः परिवहन मंत्री ने किया निर्माणाधीन बस अड्डे का निरीक्षण, जल्द काम पूरा करने के निर्देश
दूसरी तरफ गदरपुर के दिनेशपुर वार्ड नंबर 8 में सड़क निर्माण में इस्तेमाल हो रहे घटिया सामग्री और निर्माणकारी संस्था के खिलाफ लापरवाही बरतने पर आक्रोशित वार्ड वासियों ने अपनी नाराजगी जताते हुए जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया. इस दौरान पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन भी स्थानीय लोगों के समर्थन में उतर आए.
सड़क निर्माण में धांधली का आरोप लगाते हुए लोगों का कहना है कि 20 साल बाद बड़ी मुश्किल से इस सड़क का निर्माण हो रहा है, लेकिन सड़क निर्माण में जमकर धांधली की जा रही है.